बाड़ी। जन चेतना समिति बाड़ी के द्वारा होली के अबसर पर संगीतमय सुंदरकांड पाठ होली मिलन समारोह गुलाब बगीची पर हुआ। जिसकी शुरुआत समिति के धर्माचार्य प्रमुख पंडित सुनील भारद्वाज के मुखारविंद द्वारा सत्य सनातन संस्कृति के अनुसार विधिवत तरीके से मंत्र उच्चारण के साथ सर्वप्रथम श्री गणेश जी एंव हनुमान जी पुजा अर्चना कर किया गया। इसके पश्चात जन चेतना समिति के पदाधिकारियों के द्वारा श्री राम भक्त मानव उत्थान समिति सुंदरकांड मंडल के समस्त पदाधिकारियों का पूजन कर भगवा वस्त्र उड़ाकर स्वागत सम्मान किया गया। साथ ही श्री राम भक्त मानव उत्थान समिति के धर्माचार्य प्रमुख पंडित सुनील भारद्वाज के मुखारविंद द्वारा श्री गणेश वंदना गाई गई जिसमें उपस्थित समस्त भक्त जनों एवं माताओं बहनों ने पूर्ण भक्ति भाव के साथ प्रभु श्री गणेश जी महाराज की आराधना की और गणेश भगवान को मनाया इसके उपरांत संगीत में सुंदरकांड पाठ आरंभ हुआ जिसमें सैकड़ों की संख्या में उपस्थित भक्तजनों एवं माताओं बहनों ने श्री संकट मोचन हनुमान महाराज को पूर्ण भक्ति भाव के साथ सुंदरकांड पाठ सुनाया सुंदरकांड पाठ पूर्ण होने के उपरांत श्री हनुमान चालीसा पाठ, मां राजराजेश्वरी कैला माता की भेंट गाई गई। इसके पश्चात सत्य सनातन संस्कृति के अनुसार हिंदुओं के पवित्र त्यौहार होली के पावन अवसर पर होली गाई गई जिसमें सैकड़ों की संख्या में उपस्थित सत्य सनातन धर्म प्रेमियों ने भरपूर आनंद प्राप्त किया ।अंत में कार्यक्रम में पधारे समस्त सत्य सनातन धर्म प्रेमियों एवं माताओं बहनों का आभार प्रकट किया। इस दौरान जन चेतना समिति के कोषाध्यक्ष कपिल गर्ग ,सचिव मुकेश बंसल, उपाध्यक्ष ठाकुर ज्ञान सिंह परमार, राजेश गर्ग हरिओम गर्ग , अशोक बंसल रामसेवक मंगल ,गोविंद मंगल शिव शंकर बिंदल, भगवानदास गर्ग, राधेश्याम मंगल, विनोद गोयल राकेश गर्ग , डा.शिवदयाल मंगल, सुरेंद्र परमार, प्रभाकर दीक्षित , विजय सिंघल , सहित विभिन्न समितियों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे
- धौलपुर में संदिग्ध हालात में युवक की मौत: काम से लौटने के बाद बिगड़ी तबीयत, परिजनों को मिला बेहोश
- धौलपुर ब्लड बैंक के एसी में लगी आग, बड़ा हादसा टला | रक्त भंडार सुरक्षित, शॉर्ट सर्किट की आशंका
- झोलाछाप इलाज से धौलपुर के युवक की मौत: बाड़ी शहर में हड़कंप, फरार डॉक्टर पर केस
- राजाखेड़ा में खेत से मिट्टी उठाने पर पथराव: दोनों पक्षों के 12 आरोपी गिरफ़्तार
- धौलपुर में 24×7 वॉटर-पावर निगरानी: कलेक्टर ने बनाई स्पेशल टीम

अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply