लगातर 5 दिन से जैल प्रहरीयो का आमरण अनशन जारीलगातर 5 दिन से जैल प्रहरीयो का आमरण अनशन जारी
धौलपुर।पुलिस के समान वेतन भत्ते की मांग को लेकर जेलप्रहरी दोबारा सामूहिक आमरण अनशन पर चले गए हैं ।अखिल राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी महासंघ एकीकृत के बैनर तले चल रहे आमरण अनशन व कार्य बहिष्कार को समर्थन देने के लिए अखिल राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी महासंघ एकीकृत के जिला अध्यक्ष चंद्रभान चौधरी जिला करागृह धौलपुर पहुंचे जहां उन्होंने जेल प्रहरीयों के समर्थन में जाकर मैश के चल रहे कार्य बहिष्कार के बाद बर्तन और अन्य खाने के समान की स्थिति को देखा और जेल प्रहरियों की मांगों को सुना चौधरी ने राज्य सरकार पर तानाशाह और वादा खिलाफी का आरोप लगाया। जेलप्रहरी जेल के अंदर हार्डकोर अपराधियों की देखरेख करते हैं उनके परिवार को इन हार्डकोर अपराधियों से भय की स्थिति रहती है उसके बाबजूद उनके वेतन भत्ते वर्तमान समय के अनुसार बहुत कम हैं। जेल प्रहरी 21 जून से लगातार अपने परिवारजनो के साथ सामूहिक अनशन और कार्य बहिष्कार पर हैं। सरकार को इनकी बात को अविलंब मानकर इनकी शर्तों को लागू किया जाना चाहिए। प्रदेश भर में लगभग 30 हजार जेल प्रहरी हैं। महासंघ के जिला महामंत्री योगेश पाण्डे ने कहा की पिछले आंदोलन में जेलप्रहरी लगातार 6 दिन तक अनशन व कार्य बहिष्कार पर रहे कई की तबीयत भी खराब हुई थी।इस दौरान मनोज कुमार, दिनेश चंद शर्मा, संजय बैरबा, रणजीत सिंह, राजेश कुमार आदि उपस्थित रहे।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply