DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

विधानसभा क्षेत्र धौलपुर जाटोली मंडल की कार्यसमिति बैठक आयोजित

विधानसभा क्षेत्र धौलपुर जाटोली मंडल की कार्यसमिति बैठक आयोजित

धौलपुर। विधानसभा क्षेत्र धौलपुर के जाटोली मंडल की कार्यसमिति बैठक गांव सुंदरपुर में आयोजित की गई। कार्यसमिति का शुभारंभ पं दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के छायाचित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी एजेंट सिंह, लक्ष्मण सिंह ने की ।कार्यसमिति बैठक में स्थानीय समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई । मुख्य वक्ता विजय त्यागी ने कहा जिले में चंबल रेत माफियाओं की समस्या विकट बनी हुई है। सत्ता में आने से पहले बड़े-बड़े वादे करने वाली कांग्रेस सरकार चंबल रेता खनन समस्या का स्थाई समाधान करने में बुरी तरह से विफल रही है। सुप्रीम कोर्ट के प्रतिबंध से राज्य में चम्बल रेता की कीमतें आसमान छू रहीं हैं जिससे सरकारी और निजी निर्माण कार्य प्रभावित हो रहे हैं। बजरी के खनन पर प्रतिबंध के कारण न केवल गंभीर कानून व्यवस्था की समस्या पैदा हुई है बल्कि रॉयल्टी के रूप में सरकार को भी करोड़ों रुपए राजस्व का घाटा हो रहा है। सरकार से हमारी मांग है कि निजी भूमि पर ‘बजरी’ के लिए सीमित संख्या में खनन पट्टे जारी किए जाएं ताकि धौलपुर जिले में सामाजिक सौहार्द और कानून व्यवस्था बनी रहे। भाजपा वरिष्ठ नेता हरीनिवास प्रधान ने कहा बजट में धौलपुर जिले की जानता को मायूसी हाथ लगी है। धौलपुर जिले के औद्योगिक क्षेत्र रिको के विकास की कोई योजना नहीं बनाई गई, पशुपालन और दुग्ध उत्पादन के लिए कोई घोषणा नहीं ,किसान कर्ज माफी,तीर्थराज मचकुंड सुंदरीकरण, बस स्टैंड, सब्जी मंडी जैसी बड़ी समस्याओं का कोई स्थाई समाधान नहीं किया गया। धौलपुर जिले में नई नगरपालिका बनाए जाने की चर्चाये जोरों पर थी लेकिन जिलेवासियों को बजट में मायूसी हाथ लगी है । चुनावी बजट सिर्फ थोथी घोषणाओं का पिटारा साबित हुआ।बैठक में धौलपुर जिले की उक्त समस्याओं को लेकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ राजनेतिक निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। कार्यसमिति में शामिल समस्त पधाधिकारी, कार्यकर्ताओं का मंडल संयोजक प्रदीप सिसोदिया ने आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया। इस दौरान डॉ हेम सिंह लोधा, भूपेंद्र सिंह घुरैया, सत्यनारायण शर्मा, करतार सिंह तोमर,भरत सिंह,रामसिंह, अर्जुन सिंह, पप्पू सिंह, मुन्ना तोमर, महेंद्र सिंह तोमर, बीरी सिंह बघेल, करतार सिंह, सोबरन जाटव, पप्पू बघेल कार्यकर्ता मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *