तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण को लेकर एकीकृत शिक्षक संघ ने विधायक को सौंपा ज्ञापन
धौलपुर। राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत धौलपुर के समस्त पदाधिकारीगणों एवं समस्त तृतीय श्रेणी के शिक्षकों ने बहरोड़ विधायक बलजीत यादव को ज्ञापन सौंपा । जिसमें तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण की माँग सहित अन्य मांग रखी गई। गौरतलब है कि बहरोड़ विधायक बलजीत यादव ने विभिन्न मांगों को लेकर राज्य की सभी विधानसभा में एक आक्रोश यात्रा एवं दौड़ लगाकर विरोध जताया। उसी यात्रा के क्रम में धौलपुर विधानसभा के तृतीय श्रेणी शिक्षक स्थानांतरण के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया। जिसकी मांग आज तक लंबित है सरकार द्वारा अभी तक तृतीय श्रेणी शिक्षक स्थानांतरण हेतु किसी तरह की कोई ठोस नीति या नियमों को जारी नहीं किया गया है और ना ही पुख्ता रूप से तृतीय श्रेणी शिक्षक स्थानांतरण के लिए कोई लिखित आदेश पारित किया है। तृतीय श्रेणी शिक्षकों की मांग को सरकार तक पहुंचाने के लिए विधानसभा मुख्यालय पर एकत्रित होकर बहरोड़ विधायक बलजीत यादव को तृतीय श्रेणी शिक्षक स्थानांतरण हेतु ज्ञापन सौंपकर समस्त तृतीय श्रेणी शिक्षकों ने सरकार से आग्रह किया है कि जल्द तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण कर राहत प्रदान करें।इस अवसर पर चंद्रभान चौधरी, जिला अध्यक्ष भगवान सिंह मीना, अतुल चौहान, राकेश प्रजापति, चौलसिंह जाट, भारत गुर्जर, उमाकांत जाट, मधु यादव, रेणुका चौधरी, संगीता यादव, विष्णु प्रिया, शर्मिला यादव, अंजना, प्रदीप राजपूत, अशोक शर्मा, कुलदीप शर्मा, नरेन्द्र यादव सहित उपस्थित थे।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply