अटल भूजल योजना के अंतर्गत लाभान्वित किसानों का किया निरीक्षणअटल भूजल योजना के अंतर्गत लाभान्वित किसानों का किया निरीक्षण
धौलपुर । जिले की पंचायत समिति की ग्राम पंचायत लुहारी और जाटोली में अटल भूजल योजना, डीपीएमयू कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा अटल भूजल योजना के अंतर्गत लाभांवित किसानो का निरीक्षण किया गया। डीपीएमयू कार्यालय के कृषि विशेषज्ञ राम किशोर गोस्वामी ने अटल भूजल योजना के कार्यों का अवलोकन किया । इस दौरान स्प्रिंकलर सिस्टम से लाभान्वित किसानों का एवम् मनरेगा में किए गए कार्यों का भौतिक सत्यापन किया | साथ ही किसानों व ग्रामीणों को अटल भूजल योजना की जानकारी दी | जिसमें किसानों को ड्रिप, स्प्रिंकलर सिस्टम, फार्म पॉन्ड के महत्व के बारे में बताया और भू जल संरक्षण के बारे में जानकारी दी। डीपीएमयू कार्यालय के आईईसी एक्सपर्ट कल्याण सिंह द्वारा ग्रामीणों को भूजल स्तर गिरने के कारण व उसके संरक्षण के उपाय बताएं और साथ ही ग्रामीणों को कम पानी वाली फसलों की जानकारी दी।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply