जागरूकता बैठक में दी कानूनों और योजनाओं की जानकारी
बाड़ी। न्याय विभाग भारत सरकार और ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण धौलपुर के सहयोग से सिकोइडिकोंन संस्था द्वारा सरमथुरा ब्लॉक के ग्राम धोंध में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता बैठक आयोजित कर बच्चों महिलाओं तथा वृद्धजनों से संबंधित जानकारी दी गई। सन्दर्भ व्यक्ति लखन सिंह ने पालनहार, राजश्री ययोक्नओ एवं बालविवाह निषेध तथा महिला हिंसा से जुड़े कानूनों की जानकारी प्रदान की । इसी प्रकार ग्राम झिन्ना में भी बैठक की गई।इस दौरान बैठक में ग्रामीण जन मौजूद रहे।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply