DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

मंहगाई राहत शिविरों का जिले हो रहा सफल संचालन ,जिला कलक्टर स्वयं ले रहे है शिविरों का जायजा

मंहगाई राहत शिविरों का जिले हो रहा सफल संचालन ,जिला कलक्टर स्वयं ले रहे है शिविरों का जायजा

मंहगाई राहत शिविरों का जिले हो रहा सफल संचालन ,जिला कलक्टर स्वयं ले रहे है शिविरों का जायजा

धौलपुर।महंगाई राहत शिविरों में राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से नागरिक लाभान्वित हो रहे हैं।आमजन विशेष उत्साह के साथ इन शिविरों में आकर जनकल्याण कारी योजनाओं का लाभ उठा रहे है। इसी को देखते हुए जिला कलेक्टर अनिल कुमार अग्रवाल यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि कैंप व्यवस्थित रूप से चलते रहे एवं नागरिकों को किसी प्रकार की कोई भी परेशानी ना हो। वे स्वयं जाकर महंगाई राहत कैंपों का निरीक्षण कर रहे हैं एवं आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं। जिला कलक्टर आमजन से यह भी समझाइश कर रहे हैं कि वे धैर्य पूर्वक एवं टोकन अनुसार अपनी बारी के अनुसार ही कैम्पस में रजिस्ट्रेशन कराएं। उन्होंने शुक्रवार को तहसील परिसर बाड़ी और परशुराम धर्मशाला में लगे महंगाई राहत शिविरों का निरीक्षण किया। तहसील परिसर कैंप में जगह के अभाव तथा आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इसे उच्च माध्यमिक विद्यालय बाड़ी में शिफ्ट करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने तहसील परिसर बसेड़ी, पंचायत समिति बसेड़ी तथा ग्राम पंचायत खिडौरा में संचालित महंगाई राहत कैंपों का निरीक्षण किया तथा कैंप के सफल संचालन हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कैंप संचालकों को यह निर्देश दिये कि लाभार्थियों को टोकन के अनुसार उनकी बारी आने पर पंजीकरण हेतु बुलाया जावे एवं कैम्पस पर छाया एवं पानी के समुचित प्रबंधन किया जाये। जिला प्रशासन यह सुनिश्चित कर रहा है कि महंगाई राहत कैंप में नागरिकों को कोई परेशानी ना हो एवं उनका त्वरित पंजीकरण होकर समुचित लाभ मिल सके। निरीक्षण के दौरान डीओआईटी लोकेश शाक्यवाल भी उनके साथ रहे

Get Ahead in Your Career with Parmar Education Group's Nursing Courses
Get Ahead in Your Career with Parmar Education Group’s Nursing Courses

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *