मंहगाई राहत कैंप, प्रशासन गांवो एवं शहरों के संग अभियान के तहत 24 अप्रेल से लगेंगे शिविर
धौलपुर। राज सरकार की संवेदनशील, पारदर्शी और जबावदेही सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए सरकार द्वारा चलायी जा रही जन-कल्याण की विभिन्न योजनाओं, फ्लैगशिप योजनाओं के 24 अप्रैल से 30 जून, 2023 तक महंगाई राहत कैंप प्रशासन गाँवों के संग अभियान एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान का आयोजन किया जायेगा। जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने बताया कि जिले में 40 स्थायी शिविरो का आयोजन 24 अप्रैल से 30 जून तक आयोजित होने वाले स्थायी शिविर नगर पालिका क्षेत्रा बाडी में महाराज बाग, राजकीय समान्य चिकित्सालय, तहसील परिसर, नगर पालिका, राजीव गांधी सेवा केन्द्र, कंचनपुर एवं बसेडी में राजीव गांधी सेवा केन्द्र बनौरा ,पंचायत समिति बसेडी, नई तहसील कर्यालय,भारत निर्माण राजीव सेवा केन्द्र रतनपुर, उप तहसील कार्यलय जारगा, तथा धौलपुर नगर परिषद क्षेत्रा में पंचायत समिति परिसर, बस स्टैण्ड, कलैक्ट्रैट परिसर, हॉस्पीटल कैम्पस , रेलवे स्टेशन, गैस ऐजेन्सी धूलकोट, तहसील धौलपुर,भारतीय आदर्श स्कूल हाउसिंग बोर्ड, महाराना स्कूल, कार्यालय अधि.अभि. सिंचाई विभाग, तहसील मनियां परिसर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मनियां इसी प्रकार राजाखेड़ा पंचायत समिति राजाखेडा परिसर, उपतहसील कार्यालय मरैना, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जसूपुरा एवं गुनपुर, नगर पालिका परिसर, इंदिरा रसोई आगरा बस स्टैण्ड रजाखेडा, तथा सैंपऊ उपखंण्ड कार्यालय सैंपऊ, पंचायत समिति कर्यालय सैंपऊ, राजीव गांधी सेवा केन्द्र बसईनवाव, राजीव गांधी सेवा केन्द्र कौलारी, राजीव गांधी सेवा केन्द्र करीमपुर एवं इसी प्रकार सरमथुरा प्राथिमिक स्वास्थ्य केन्द्र आंगई, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़ागांव, समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरमथुरा, कार्यालय पंचायत समिति सरमथुरा, तहसील परिसर सरमथुरा स्थानों पर आयोजित किये जावेगें।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply