DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

भारतीय संस्कृति उत्थान समिति की भारतीय नववर्ष को लेकर बैठक आयोजित ,विष्णु महेरे बने कार्यक्रम संयोजक

धौलपुर ।सामाजिक समरसता एवं भारतीय संस्कृति को जीवंत रखने के मुख्य उद्देश्य से भारतीय संस्कृति उत्थान समिति बाड़ी की बैठक स्थानीय अग्रवाल धर्मशाला में संपन्न हुई। जिसमें भारतीय नव वर्ष मनाने पर चर्चा की गई सभी आगंतुकों, सर्वसमाज के गणमान्य ,समिति के सदस्यों द्वारा विष्णु महेरे को कार्यक्रम संयोजक नियुक्त किया गया एवं अनिल गोयल, सूबेदार मुकेश शर्मा, दिनेश गुर्जर ,हरिओम सिंगल ,भानु मंगल, शिवशंकर बिंदल को सह संयोजक नियुक्त किया गया।संयोजक विष्णु महेरे ने बताया कि नव वर्ष विक्रम संवत 2080 वर्ष प्रतिपदा चैत्र शुक्ल एकम तदनुसार दिनांक दिनांक 22 मार्च 2023 को विशाल शोभायात्रा स्थानीय अग्रवाल धर्मशाला बाड़ी से सुबह 9 बजे प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए वापस अग्रवाल धर्मशाला पर समापन होगा इसके लिए सभी समिति के पदाधिकारियों को दायित्व सौंपा गए पिछले वर्ष भी शोभायात्रा काफी भव्य तरीके से निकाली गई थी और आपसी प्रेम और भाईचारे के साथ बाजार में सभी समाजों ने स्वागत किया और सामाजिक समरसता की मिसाल दी ।इस मौके पर डॉ. शिवदयाल मंगल ने कहा कि हमें भारतीय नववर्ष पर घरों पर झंडी लगाना एक दूसरे को बधाई देना ,रंगोली बनाना, दरवाजे पर बंदनवार लगाना चाहिए जिससे हमारी भारतीय संस्कृति नई पीढ़ी में जागृत हो सके ।जवानसिंह मीणा ने कहा कि समिति प्रतिवर्ष महापुरुषों एवं सभी समाजों की शोभायात्रा स्वागत सम्मान करती आई है।इस मौके पर राकेश गर्ग,समीर गोस्वामी ,रमन कोली, राजेश कुशवाह ,पिंकी यादव , विनायक शर्मा, गोविंद मंगल, धर्मराज गुर्जर, डॉ जितेंद्र शर्मा ,शरद चौहान, संध्या शर्मा, डॉ गिरीश शर्मा ,दारा सिंह पचोरी, लखनलाल हिन्द, जीतेंद्र सिंह जादौन, सचिन शर्मा , पुष्पेंद्र गुर्जर ,अनुपमा अग्रवाल ,सरोज मंगल निर्मला ,राम कुमार शर्मा ,आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *