DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर सम्मान समारोह का आयोजन

अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर सम्मान समारोह का आयोजन

अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर सम्मान समारोह का आयोजन

धौलपुर । ग्रामीण सेवा संस्थान द्वारा अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन वृद्ध आश्रम में किया गया। समारोह में उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए रोटरी क्लब के अध्यक्ष अतुल कुमार भार्गव ने कहा कि बुजुर्ग परिवार के आधार स्तंभ होते हैं और इन्हीं के अनुभव से परिवार फलता फूलता है।उन्होंने कहा कि जिस घर में वृद्धजन का सम्मान नहीं होता वहां सदैव अशांति रहती है इसलिए उम्र के आखिरी पड़ाव पर उन्हें आपके साथ की आवश्यकता है ।इस अवसर पर मंजरी फाउंडेशन के संस्थापक संजय शर्मा ने कहा कि जो बच्चे अपने माता-पिता का सम्मान नहीं करते ऐसे लोगों का उनके बच्चे भी फिर सम्मान नहीं करते। इसलिए वृद्ध जन जिस सम्मान के पात्र हैं उन्हें वह सम्मान मिलना चाहिए। इस अवसर पर अपना घर सेवा समिति की महिला इकाई द्वारा सभी बुजुर्गों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर अपना घर सेवा समिति की महिला इकाई अध्यक्ष राजकुमारी सिंघल ने कहा कि अपना घर सेवा समिति की महिला इकाई धौलपुर जिले में अपने सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में अपने दायित्वों का निर्वहन कर रही है। समिति की सभी महिलाएं पूरे मनोयोग के साथ समाज सेवा में अपना सहयोग प्रदान कर रही है। ग्रामीण सेवा संस्था के सचिव ब्रजेश मुखिया द्वारा सभी मंचासीन अतिथियों का सम्मान करते हुए उनके द्वारा वृद्ध आश्रम के क्रियाकलापों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की गई उन्होंने बताया कि यहां रहने वाले बुजुर्ग उनके माता-पिता तुल्य है और वह एक पारिवारिक माहौल में रह रहे हैं लेकिन अभी भी संसाधनों का अभाव है जिस ओर सरकार को ध्यान देने की आवश्यकता है। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माला पहनाकर किया गया । इस दौरान सभी बुजुर्गों को माला शॉल पहनाकर व छड़ी देकर उनका सम्मान किया गया‌। मंच का संचालन न्याय दर्शन संस्था के सचिव रंजीत दिवाकर एडवोकेट द्वारा किया गया।इस दौरान समिति महिला मंडल संरक्षक वीनस गर्ग,सचिव ममता सिंघल , कोषाध्यक्ष कृष्ण शर्मा ,राज भारद्वाज आशा सिंघल ,सुजाता बंसल, बॉबी गोयल, गीता शर्मा, मिथिलेश, इंदिरा,आरती गर्ग ,शशि गर्ग ,तनु गर्ग एवं व्यवस्थापक शुभम उपाध्याय उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *