अवन्तीबाई लोधी विकास बोर्ड की घोषणा पर मुख्यमंत्री एवं विधायक का जताया हार्दिक आभार
धौलपुर। लोधी क्षत्रिय एम्प्लाइज एसोसिएशन लक्ष्य संगठन एवं समस्त लोधा समाज ने मुख्यमंत्री द्वारा बाड़ी में वीरांगना अवंतीबाई लोधी विकास बोर्ड के गठन की घोषणा पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं विधायक गिर्राजसिंह मलिंगा का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया है। जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश लोधा ने बताया कि लक्ष्य संगठन कई महीनों से वीरांगना अवंतीबाई लोधी विकास बोर्ड के गठन की मांग रहा था।जिसे लेकर लोधी समाज द्वारा जिला कलेक्टर धौलपुर, राजाखेड़ा विधायक रोहित बौहरा, धौलपुर विधायक शोभा रानी, बसेडी विधायक एवं अनुसूचित जाति बोर्ड के अध्यक्ष खिलाड़ीराम बैरवा आदि को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपें गये। इसके साथ साथ लक्ष्य भरतपुर , राजस्थान के कई जिलों से बार बार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मांग की गई।
विधानसभा में धौलपुर के विधायकों एवं अन्य विधायकों द्वारा वीरांगना अवंतीबाई लोधी विकास बोर्ड के गठन की मांग उठाई गई। बाड़ी विधायक गिर्राजसिंह मलिंगा के अथक प्रयासों से दिनाँक 15 मई 2023 को मंहगाई राहत शिविर में मुख्यमंत्री द्वारा वीरांगना अवंतीबाई लोधी विकास बोर्ड के गठन की घोषणा की गई।लक्ष्य संगठन एवं समस्त लोधा समाज मुख्यमंत्री और विधायक महोदय का हार्दिक आभार प्रकट कर धन्यवाद ज्ञापित व्यक्त करता है।

| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply