जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निःशक्तजन बच्चों को वितरित करवाये श्रवण यंत्र – सुनीता मीणा
धौलपुर ।राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर की विशेष योग्यजनों के हितार्थ प्रारंभ की गयी योजना के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चिकित्सा विभाग व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, धौलपुर के सहयोग से शनिवार को मयूरी विशेष विद्यालय, धौलपुर में शिविर का आयोजन किया गया। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश),धौलपुर सुनीता मीणा ने बताया कि इस शिविर में डॉ पवन खंडेलवाल, ई.एन.टी विशेषज्ञ द्वारा निःशक्तजन बच्चों का परीक्षण कर सत्यापन किया गया। बाद परीक्षण सचिव सुनीता मीणा द्वारा सत्यापित कुल 18 निःशक्तजन बच्चों को श्रवण यंत्र मौके पर ही वितरित किये गये। उक्त शिविर के दौरान बच्चों द्वारा नृत्य प्रस्तुति दी गयी।इस मौके पर मयूरी विशेष विद्यालय की संस्थापिका मधू गर्ग, प्रधानाचार्य मुक्ती त्यागी, डॉ. भूपेश पाराशर, पीयूष पाराशर, पुष्पेन्द्रपाल, म्यूजिक टीचर प्रज्ञा शर्मा, ललिता शर्मा, मुन्नीदेवी, राकेश, दिनेश विनीत गोयल, प्रदीप शर्मा, रामअवतार व अभिषेक शर्मा उपस्थित रहे।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply