भामाशाहों द्वारा स्कूली बच्चों को किये गर्म कपडों का वितरण
धौलपुर। भामाशाहों के द्वारा राजकीय स्कूलों में विकास कार्य के माध्यम से कायाकल्प हुआ है भामशाहों के माध्यम से सरकारी स्कूलों में गरीब विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री का वितरण भी किया जा रहा है। इसी क्रम में राजकीय प्राथमिक विद्यालय खटाने का पुरा धीमरी व राजकीय प्राथमिक विद्यालय सागौर का पुरा उमरेह में करौली जिले की महावीरजी तहसील के गाँव पटौदा निवासी भामाशाह आशीष नाहरवाल एवं अमन नाहरवाल द्वारा अपने दादाजी स्वर्गीय बाबू लाल एवं स्वर्गीय सुपेदीजी की पुण्य स्मृति में कक्षा एक से पांचवीं तक अध्ययनरत विद्यालय में दोनों विद्यालय के बच्चों को गर्म स्वेटर वितरित किए गए। गर्म वस्त्र प्राप्त करने पर बच्चों को चेहरों पर खुशी का माहौल था। इस दौरान भामाशाहों ने बताया कि वस्त्रदान जैसे सामाजिक कार्य करने से हमें आंतरिक खुशी मिलती है। जिंदगी में सभी को अच्छे कार्य करते रहने चाहिए। इस दौरान राजकीय प्राथमिक विद्यालय खटाने का पुरा के प्रधानाध्यापक तेजवीर सिंह भागौड, अध्यापक भगवान दास मीना, राजकीय प्राथमिक विद्यालय सागौर का पुरा के प्रधानाध्यापक अमर सिंह मीना, अध्यापिका उमेश नाहरवाल सहित दोनों गाँवों के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।इसी तरह रा. उ. मा. विद्यालय धीमरी बाड़ी जिला धौलपुर मे विद्यालय के भामाशाह अशोक सिंह गुर्जर व्याख्याता, होतम सिंह रावत अध्यापक एवं विजय कुमार गोयल अध्यापक के सहयोग से कक्षा 1 से 8 तक 200 छात्र- छात्राओ को गरम स्वेटर वितरण किया गया जिसमे बच्चों को स्वेटर प्राप्त होते ही उत्साह एवं ख़ुशी का माहौल हो गया वितरण मे समस्त स्टाप एवं सीनियर छात्रों का सहयोग रहा।
| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply