राजकीय बालिका विद्यालय धौलपुर की हर्षिका कंसाना ने 95.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किये,आईएएस बनने का सपना
धौलपुर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा घोषित कला वर्ग के परीक्षा परिणाम में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय धौलपुर की छात्रा हर्षिका कंसाना पुत्र श्री श्यामवीर गुर्जर ने 95.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल व समाज का नाम रोशन किया है। प्रधानाचार्या अर्चना मिश्रा के निर्देशन में व्याख्याता भगवान सिंह मीणा ने हर्षिका के घर पर जाकर छात्रा को मिठाई खिलाकर व फूलमाला व पुष्प गुच्छ भेंटकर बधाई व शुभकामनाएं दी। बेटी हर्षिका ने अपनी पढ़ाई का श्रैय शिक्षकों माता-पिता व चाचा को दिया। हर्षिका कि माता सुमनदेवी गृहणी है एवं पिता श्यामवीर सिंह व्यवसायी है। हर्षिका कंसाना का सपना है कि वह एक आईएएस अधिकारी बनकर समाज और देश के लिए काम करें।इस अवसर पर परिवारीजन व व्याख्याता जय प्रकाश गुर्जर,द्वारिका प्रसाद एडवोकेट,प्रकाश गुर्जर,रामधन,रामखतिहार,गीताराम,महादेव,अपर्णा गुर्जर,रुकमणी सहित अन्य उपस्थित रहे।
| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply