हर घर तिरंगा अभियान की हुई शुरुआत
जिला कलक्टर ने की आमजन से अपने घरों, प्रतिष्ठानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने की अपील
धौलपुर। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत देश भर में आज से 15 अगस्त तक चलने वाले हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत हो चुकी है। लोग अपने-अपने घरों पर आज से तिरंगा फहरा रहे हैं। जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने भी जिले के समस्त नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि इस बार 77 वें स्वतंत्राता दिवस को यादगार बनाने के लिए आज से श्हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत हुई है। जिले के सभी लोग अपने-अपने घरों और प्रतिष्ठानों, कार्यालयों पर तिरंगा फहराकर आजादी के अमृत महोत्सव में भागीदार बने। उन्होंने कहा कि आजादी के 77 वर्ष पूर्ण होने की खुशी में पूरा देश ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मना रहा है। हमारा राष्ट्रीय ध्वज हमारी आन-बान-शान ,शौर्य, शांति और बलिदान का प्रतीक है।अतः आज से शुरू हुए हर घर तिरंगा अभियान के तहत आप भी गर्व से अपने घर पर तिरंगा ज़रूर लगायें।

अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply