बजरंग दल पर प्रतिबंध के खिलाफ मंदिरों में हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन
धौलपुर ।विश्व हिंदू परिषद इकाई बजरंग दल की ओर से मंगलवार को राष्ट्रीय संयोजक नीरज दोनेरिया के आह्वान पर देश भर में हिंदू द्रोही मानसिकता की समृद्धि के लिए सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ किया गया। धौलपुर में हनुमान तिराहे स्थित मंदिर प्रांगण में भगवान बजरंगबली का आह्वान कर पूजा अर्चना की गई शहर में सभी प्रखंडों पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। बजरंग दल जिला संयोजक मनोज सोनी एवं सह संयोजक राम शर्मा ने कहा कि कर्नाटक कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र और उसके बाद राजस्थान छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र सहित अनेक राज्यों में कांग्रेस और कुछ अन्य हिंदू द्रोही नेताओं ने बजरंग दल को प्रतिबंधित करने देशभक्त संगठन की तुलना पीएफआई जैसे देशद्रोही आतंकी हिंसक संगठन से करना बहुत ही अपमानजनक है हिंदू समाज समय आने पर निश्चित रूप से इस तरह के अपमान का लोकतांत्रिक सबक सिखाएगा । उन्होंने कहा कि बजरंग दल देश भर में गौ रक्षा, कन्या रक्षा,रक्तदान, मठ मंदिर और धर्म रक्षा के साथ धर्मांतरण रूप में जैसे अनेक प्रकार के सेवा कार्य में लगा हुआ है कांग्रेस नेता यह जानते हुए जानबूझकर हिंदू भावनाओं को आहत करने के लिए इस प्रकार के आरोप लगाते हैं उन सभी की सद्बुद्धि को लेकर आज संपूर्ण भारत में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ किया गया है। धौलपुर जिले के 7 प्रखंडों पर हनुमान चालीसा पाठ किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में हिंदुओं के साथ विहिप बजरंग दल पदाधिकारी मौजूद रहें ।

| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply