DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

पीर बाबा की दरगाह पर भव्य मेले का हुआ आयोजन

पीर बाबा की दरगाह पर भव्य मेले का हुआ आयोजन

पीर बाबा की दरगाह पर भव्य मेले का हुआ आयोजन

राजाखेड़ा (रिपोर्ट -कुश राठौर)कस्बे के बाईपास रोड पर स्थिति बाबा पीर की दरगाह पर दिन सोमवार देर शाम भव्य मेले का आयोजन हुआ।मेला कमेटी अध्यक्ष सौरावली खान ने जानकारी देते हुए बताया की मेले का आयोजन पीर की सैयद बाबा की हर साल की याद में किया जाता है।यहां पर चादर चढ़ा कर मांगी गई हर मन्नत पूरी होती है।सैयद बाबा के उर्स के अवसर पर बाबा पीर की दरगाह को साफ सफाई,पुताई करके रंग बिरंगी रोशनियों से सजाया गया।तो वहीं मेले में बच्चों के मन को मोहित करने वाले रंग बिरंगे खोलने और महिलाओं ने भी श्रृंगार एवं घरेलू सामान की जमकर खरीदारी की।बच्चों के झूले आकर्षण के मुख्य केंद्र रहे।इस दौरान दरगाह पर लगने वाले मेले में बड़ी संख्या में युवक-युवतियों और महिलाओं ने सैयद बाबा की दरगाह पर चादर चढ़ा कर मन्नत और अमन चैन की दुआ मांगी।और मेले में जमकर खरीददारी भी की।उर्स या पीर की बाबा का मेला सोमवार शाम से अलसुबह मंगलवार तक चलता रहा। इस दौरान क्षेत्र के लोगों ने भी अधिक संख्या में मेले में पहुंचकर घर के सजावटी साजो सामान को खरीदा और महिलाओं और पुरुषों ने सौंदर्य प्रसाधन की जमकर खरीददारी की।और लोगों ने मेले का पूरी तरह आनंद भी उठाया।मेले में कानूनी और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मेले में कई थानों का हर जगह पुलिस जाप्ता मौजूद रहा।शांतिपूर्ण तरीके से मेले का आयोजन हुआ।मेले के इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह जादौन,कमेटी अध्यक्ष सोरावली खान,इरफान खान,आमिर खान,सोहेल खान,जहूर खान,छोटू,शकील खान,बाईसा खान,मुकीम खान,पप्पू ख़ान,
अनीस ख़ान सहित अन्य कमेटी के लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *