तृतीय श्रेणी शिक्षकों का शिक्षा संकुल पर क्रमिक धरना शुरू
धौलपुर।राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत के बैनर तले तृतीय श्रेणी शिक्षक स्थानांतरण को लेकर डॉ एस राधाकृष्णन शिक्षा संकुल जयपुर पर शुक्रवार 26 मई से प्रदेश प्रवक्ता डॉ रनजीत मीणा के नेतृत्व में क्रमिक धरना व अनशन प्रारंभ किया गया। संगठन के प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि जब चपरासी से लेकर आईएएस के ट्रांसफर हो रहे हैं तो फिर तृतीय श्रेणी शिक्षकों के ट्रांसफर क्यों नहीं हो रहे हैं इनके साथ ही ऐसा भेदभाव क्यों। तृतीय श्रेणी शिक्षक जब मुख्यमंत्री से मिलने सीएमओ गए तो उनसे ओपीएस और आरजीएचएस पर धन्यवाद दिलवा दिया लेकिन तृतीय श्रेणी शिक्षकों के ट्रांसफर पर एक शब्द नहीं बोला जिसको लेकर शिक्षकों में रोष है। अब शिक्षकों ने तय किया है कि आंदोलन को जब तक चलाया जाए जब तक ट्रांसफर खुल नहीं जाते इसीलिए शिक्षा संकुल पर क्रमिक धरना रखा है। संगठन के पदाधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री के सलाहकार राजकुमार शर्मा और देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष जोगिंदर अवाना को भी ट्रांसफर मांग का ज्ञापन दिया है जिन्होंने मुख्यमंत्री गहलोत के नाम समर्थन पत्र जारी किया है।इस दौरान प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रभान चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रजापति जयपुर जिला अध्यक्ष मनीष सोनी, एकीकृत शिक्षक महासंघ के अध्यक्ष हरपाल दादरवाल, अनीता शर्मा, मधु यादव, त्रिलोक चंद्र , हनुमानजाट, योगेश कुमार, कालूरामधारिया आदि उपस्थित रहे।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply