गोपालन समिति की बैठक आयोजित
धौलपुर।जिला गोपालन समिति की बैठक का आयोजन जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला कलक्टर कार्यालय में किया गया। मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अनुरूप प्रत्येक ग्राम पंचायत पर गौशाला अथवा आश्रय स्थल खोले जाने हेतु निविदा जारी की गई थी। जिसके तहत 14 निविदाए प्राप्त हुई किसी भी निविदा मेें सरकारी लीज भूमि दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने के कारण निविदा निरस्त की गई थी। जिला कलक्टर ने इस उद्देश्य हेतु पुनः निविदा जारी करने के निर्देश दिये। पशु रोगों की प्रभावी रोकथाम, दवाओं की व्यवस्था, गौशालाओं एवं पशु गृहों की नियमित साफ सफाई के सम्बंध में भी चर्चा की गई। बैठक के दौरान निदेशक पशुपालन विभाग पीके अग्रवाल सहित अन्य मौजूद रहे।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply