धौलपुर । जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं जिल स्तरीय परामर्श दात्राी समिति की बैठक जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में कलैक्टृेट सभागार मे आयोजित की गई। बैठक में जिला कलक्टर ने जिले की जमा अग्रिम से मूलभूत आकडे, प्रथिमिकता प्राप्त क्षेत्रा ऋण उपलब्धि,शाखा जमा अनुपात ,कृषि ऋण एवं अन्य सरकारी योजनाओं पर चर्चा एवं उपलब्धि की समीक्षा करते हुये आगामी वित्त वर्ष 2023-24 की रू 1097 करोड का वार्षिक शाख योजना का अनुमोदन किया गया। जिले की साख योजना पर संतोष जताया और सभी बैंकों को विभिन्न सरकारी योजनाओ में ऋण वितरण के शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति के निर्देश दिये। प्रधानमंत्राी जीवनज्योति बीमा योजना का प्रचार प्रसार मे योगदान करने एंव प्रशासन द्वारा पूर्ण सहयोग का वायादा किया उन्हाने कहा कि स्वयं सहायता समूहों को अधिक से अधिक आवेदन प्रयोजित करके ऋण करवाने एवं सभी स्कीमो के ऋण समय पर स्वीकृत किये जाने के निर्देश दिये। बैठक में अग्रणी जिला प्रबन्धक अशोक कुमार यादव ने विभिन्न सरकारी फ्लैगशिप स्कीम के बारे में अवगत करवाया। इस दौरान सीएलएफ मनिया को पंजाब नैशनल बैंक मनिया द्वारा 9.90 का ऋण प्रदान किया गया बैठक में प्रधानमंत्राी जीवनज्योति बीमा योजना के अन्तर्गत सरमथुरा पीएनबी ने मानसिहं जाटव की सुपुत्राी को राशि दो लाख रू का चेक जिला कलक्टर महोदय द्वारा दिया गया। बैठक में रिर्जब बैंक से अग्रणी अधिकारी श्री गौरव गुप्ता ने सभी योजनाओं पर चर्चा की और कहा कि जिन भी पेरामीटरर्स में बैंक है उन पर घ्यान देकर सुधार किया जाये। उन्होने सभी शाखा प्रबन्धको से बात करते हुये समस्याओं पर चर्चा की । उन्होने बैंक की बीसी बढाने पर जोर दिया । उन्होने सीडी रेसियों को बढाने पर विशेश जोर दिया। डीडीएम नाबार्ड श्री राजेश कुमार मीणा ने ऐसीपी प्लान पर पूरा जोर दिया चर्चा की उस पर उन्होने बताया कि सभी बैंको को उनकी क्षमता एवं लक्ष्य प्राप्ति के अनुसार लक्ष्य दिये जाये। बैठक के दौरान अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद शीशराम यादव पीएनबी के सर्किल हेड, राजेन्द्र सिहं राठौर ,बीआरकेजीबी के आर सी वर्मा,एलडीओ आरबीआई आदि मौजूद रहे।
| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply