बालिका विद्यालय धौलपुर ने शुरू किया परिंडा बांधो महाअभियान
धौलपुर। मूक पशु पक्षी प्रकृति के संरक्षण व संवर्धन के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। गर्मी में मनुष्य तो जल की व्यवस्था कर लेता है। लेकिन बेजुबान पक्षियों को पानी के लिए भटकना पड़ता है। पानी के कमी में कई पक्षियों की असामयिक मृत्यु हो जाती है। गर्मी के सीजन में पानी की कमी के कारण किसी भी पक्षी की मौत न हो इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय धौलपुर में प्रधानाचार्या अर्चना मिश्रा ने स्टाफ सदस्यों के साथ विद्यालय प्रांगण में परिंडे लगाने का लक्ष्य रखा है। इसी क्रम में सामाजिक सरोकार परिंडा बांधो महाअभियान शुरू किया है। विद्यालय टीम के साथ अलग अलग जगह पर परिण्डे बांधे गए है। उन्होंने बताया कि परिंडो में टीम सदस्य जिम्मेदारी लेकर रोज पानी डालेंगे ताकि पक्षियों को पानी की समस्या न आने पाए। उन्होंने परिंडा लगाकर कहा कि गर्मियों में कई परिंदों और पशुओं की मौत पानी की कमी के कारण हो जाती है। लोगों का थोड़ा सा प्रयास घरों के आस पास उड़ने वाले परिंदों की प्यास बुझाकर उनकी जिंदगी बचा सकता है। व्याख्याता भगवान सिंह मीना, मुकेश नगाइच एवं अनुपम पराशर ने कहा कि सुबह आंखें खुलने के साथ ही घरों के आस-पास गौरेया, मैना और अन्य पक्षियों की चहक सभी के मन को मोह लेती है। घरों के बाहर फुदकती गौरेया बच्चों सहित बड़ों को भी अपनी ओर आकर्षित करती है। गर्मियों में घरों के आसपास इनकी चहचहाहट बनी रहे, इसके लिए जरूरी है कि लोग पक्षियों से प्रेम करें और उनका विशेष ख्याल रखें और अधिक से अधिक परिंडे लगा नेक कार्य में अपना योगदान करें। इस अवसर पर व्याख्याता सतीश कुमार मीना,प्रियंका जिंदल,मंजू जादौन,भगवान सिंह मीना, मुकेश नगाइच,मनोज कुमार झा,शैलेन्द्र दीक्षित,अनुपम पराशर,मुक्ता शर्मा,रेखा शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।

अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply