बालिकाओं ने वृक्षारोपण कर दिया प्रकृति बचाओ का संदेश
धौलपुर। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय धौलपुर में समाज सेवा शिविर के दूसरे दिन छात्राओं ने साफ सफाई अभियान चलाया एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत शिविर दल प्रभारी भगवान सिंह मीना के सहयोग से वृक्षारोपण किया।शिविर प्रभारी शालिनी श्रीवास्तव, सह प्रभारी मुकेश नगाइच के सहयोग बालिकाओं ने कई विधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। सीओ स्काउट गजेंद्र त्यागी ने वृक्षारोपण की पहल को सराहा और कहा कि वृक्षारोपण से ही पर्यावरण संरक्षण संभव है जितना संभव हो पेड़ लगाने चाहिए और उनकी देखभाल करनी चाहिए। नामांकन वृद्धि के लिए भी बालिकाओं के माध्यम से संदेश को अभिभावकों तक पहुंचाया जा रहा है। व्याख्याता भगवान सिंह मीना द्वारा भूगोल की अतिरिक्त निःशुल्क कक्षा भी सुबह से नियमित रूप से चल रही है जिसमें स्कूली बालिकाएं बढ़ चढ़कर सहभागी बन रही है। इस अवसर पर सांस्कृतिक प्रभारी मनोज कुमार,सचिव मनोज शर्मा ,शिविर प्रभारी सलिनी श्रीवास्तव,मुकेश नगाइच सहित अन्य छात्राएं मौजूद रहे।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply