कौशल विकास शिविर में बालिकायें निखार रही अपनी कला
धौलपुर।राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय धौलपुर के तत्वाधान में ग्रीष्मकालीन कौशल विकास एवं अभिरुचि प्रशिक्षण शिविर का आयोजन दिनांक 17 मई से 25 जून 2023 तक राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय धौलपुर पर किया जा रहा है जिसमें बालिकायें अपनी अपनी प्रतिभा को निखारते हुये अपना आत्मविश्वास बढा रही है।
सी.ओ. स्काउट गजेंद्र त्यागी ने बताया कि शिविर में प्रातः 7.30 बजे से छात्र-छात्राएं आकर प्रार्थना के साथ शिविर का शुभारंभ करते हुये दिनभर अपनी कला में दक्ष प्रशिक्षकों के सानिध्य में अपनी कला को निखार रहे है। शिविर में ब्यूटी पार्लर रोहिणी शर्मा, सिलाई कुसुम यादव, मेहंदी दीप्ति, संगीत मनोज गुप्ता, मार्षल आर्ट सुधीर जैन, कम्प्यूटर हरिओम कटारा, डांस प्रीति यादव द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सहायक संचालक हरिफूल ने बताया कि ग्रीष्मावकाश में छात्र-छात्राओं की प्रतिभाओं को निखारने उनमें श्रम के प्रति निष्ठा एवं स्वावलम्बन,आत्मविश्वास, सुनागरिकता एवं उनके कला कौषल जैसे गुणो के विकास के लिए स्काउट गाइड द्वारा प्रत्येक वर्ष कौशल विकास प्रशिक्षण एवं शिविर का आयोजन किया जाता रहा है जिसमें छात्र छात्राएं पंजीकरण पश्चात किसी भी दो विषय में प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है। शिविर में सिलाई, कडाई, मेंहदी, पेंटिग, डांस, संगीत, कम्प्यूटर, ब्यूटीपार्लर, साज-सज्जा, आत्मरक्षा, आपदा प्रबंधन, ईन्डोर गेम्स आदि विषयों का प्रशिक्षण दक्ष एवं अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा दिया जा रहा है।
| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply