सरकारी स्कूल की छात्राओं ने किया नाम रोशन, विद्यालय में किया सम्मान समारोह आयोजित
बाड़ी।राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बाड़ी की 12वीं विज्ञान वर्ग में 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाली 11 छात्राओं को विद्यालय में किया गया सम्मानित। इस अवसर पर दाऊ दयाल शर्मा सीबीईओ बाड़ी , प्रधानाचार्य विनोद कुमार शर्मा, एसडीएमसी सदस्य प्रमोद मुद्गल, राजू शर्मा, रामदास तरुण, विद्यालय व्याख्याता विनोद बिंदल कुमरपाल ,कीर्ति गर्ग, नरेंद्र सिंह मीणा ,बशारत अली खान, मनीष यादव, धीरज चंसोरिया, हनुमंत शर्मा सहित सभी छात्राओं के अभिभावक माता-पिता एवं उपस्थित रहे।इस दौरान उपखंड में सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्रा अंजलि गर्ग के साथ अन्य छात्रों का सम्मान किया गया।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply