छात्राओं ने सीखे पुराने सामान से उपयोगी वस्तुओं का निर्माण के गुर
धौलपुर। समाज सेवा शिविर के 12 वें दिवस में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय धौलपुर में प्रधानाचार्य अर्चना मिश्रा के निर्देशन में मेहंदी डिजाइन,पोस्टर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । प्रभारी शालिनी श्रीवास्तव ने बताया कि घर को अनुपयोगी हो चुके सामान को फिर से आकर्षक रूप से सजा कर उसका उपयोग किया जा सकता है। पुराने सामान को नया बनाने के लिए कई उपयोगी वस्तुओं का निर्माण किया गया । कार्य को समाज सेवा दल प्रभारियों मनोज कुमार झा की देखरेख में किया गया। बच्चों को बताया कि घर से पुरानी सामग्री को ले जाकर प्रशिक्षण लेते हुए उसे नया बनाना सीख सकते है। आत्म निर्भर भारत के सपने को तो बल मिलेगा ही। घर में साज सज्जा का सामान तैयार कर लिया तो बाजार की भीड़ में जाने से भी छुटकारा मिल जाएगा। अनुपयोगी वस्तुओं को फैंकना भी नहीं पड़ेगा। समाज सेवा शिविर में पूजा की थाली सजाना, पुराने दीपक को नया लुक देना, घर की सजावट के लिए पुरानी सामग्री से झूमर आदि का निर्माण करना जैसे साज सज्जा से जुड़ी अन्य सामग्री को बनाने की भी जानकारी दी गई। छात्राओं ने अपनी रुचि के अनुसार क्या सजावट का सामान तैयार करना है, यह भी बताया। आवश्यक सामग्री स्कूल की ओर से दी गई। स्कूल में सफाई अभियान चलाया गया साथ ही स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया गया। इस अवसर पर व्याख्याता भगवान सिंह मीना, मनोज कुमार झा,जय प्रकाश गुर्जर,संपतराम मीना, सोनू ,राजकुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply