किशोरी मेला में बालिका ने ब्लॉक स्तर पर प्राप्त किया प्रथम स्थान
राजाखेड़ा।(रिपोर्ट-कुश राठौर) किशोरी मेला में बालिका ने ब्लाक स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्तऔर जिले में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। राजाखेड़ा में शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित ब्लॉक स्तरीय किशोरी मेला अयोजित किया गया जिसमें राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत बालिकाओ ने भाग लिया । जिसमे बालिकाओं ने विषय से संबंधित मॉडल्स की प्रस्तुति किये।जिसमे निर्णायक मंडल ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खुडिला का पुरा की छात्रा सोनिया ने भाषा में बिलोम शब्दो का मॉडल बनाया जिसको किशोरी मेला में ब्लाक स्तर प्रथम स्थान और जिले में तृतीय स्थान मिला। स्कूल प्रभारी महेंद्र सिंह मेघवाल ने बताया जिला लेवल पर आयोजित किशोरी मेला में छात्रा सोनिया कक्षा 8 ने ब्लाक स्तर प्रथम स्थान और जिले में तृतीय स्थान प्राप्त किया।बालिका सोनिया और प्रभारी महेंद्र सिंह मेघवाल ने आज स्कूल में विधालय शिक्षको और ग्राम वासियों ने इस उपलब्धि पर स्वागत सम्मान समारोह आयोजित किया। इस अवसर पर वीरेंद्र शर्मा,वेद प्रकाश,सावरमल ,सरोज कुमारी,राजेश कुमार मीणा,प्रधानाध्यापक विनोद कुमार कोली,राकेश आचार्य सहित अन्य मौजूद रहे।

| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply