DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

गिरदावरी का कार्य अविलम्ब सम्पन्न करवाएं,काश्तकारों की तकलीफ को ध्यान में रख संवेदनशीलता के साथ करें कार्यवाही – मुख्य सचिव

Dholpur News dlpNewsTv in hindi

गिरदावरी का कार्य अविलम्ब सम्पन्न करवाएं,काश्तकारों की तकलीफ को ध्यान में रख संवेदनशीलता के साथ करें कार्यवाही – मुख्य सचिव

धौलपुर।मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि शीतलहर, पाला, असामयिक वर्षा एवं ओलावृष्टि से हुए फसल खराबे के दृष्टिगत विशेष गिरदावरी का कार्य अविलम्ब रूप से सम्पन्न करवाएं। उन्होंने कहा कि काश्तकारों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए सहानुभूतिपूर्वक एवं संवेदनशीलता के साथ यह कार्य सम्पादित किया जाए ताकि किसानों के नुकसान की भरपाई हो सके।मुख्य सचिव बुधवार को शासन सचिवालय स्थित अपने कक्ष में फसल खराबे के सम्बन्ध में वीसी के माध्यम से आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहीं थी। मुख्य सचिव ने कहा कि पाला, शीतलहर एवं ओलावृष्टि से काश्तकारों की मेहनत पर पानी फिर गया है। अधिकारी-कर्मचारी मामले की गंभीरता और किसानों की तकलीफ को ध्यान में रखते हुए इस सम्बन्ध में राजस्व विभाग के 17 जनवरी,2023 को जारी आदेश के अनुसार तत्काल कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि फसल खराबे का सही आकलन हो, यह सुनिश्चित किया जाए। मुख्य सचिव ने सप्ताह के अंत तक गिरदावरी रिपोर्ट भिजवाने के अधिकारियों को निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि सम्बन्धित पटवारी मौके पर उपस्थित होकर यह कार्य सम्पादित करें। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों को विश्वास में लेकर कार्यवाही की जाए साथ ही काश्तकारों को भी विशेष गिरदावरी की पूर्व सूचना दी जाए। उन्होंने जिला कलेक्टर्स से कहा कि गिरदावरी का निरीक्षण भू-अभिलेख निरीक्षक, तहसीलदार एवं उपखण्ड अधिकारी द्वारा करने के निर्देश जारी करें। मुख्य सचिव ने सभी फसल कटाई प्रयोग सीसीई एप के जरिए ऑनलाइन सम्पादित करने के भी अधिकारियों को निर्देश दिए।बैठक में प्रमुख शासन सचिव, कृषि एवं उद्यानिकी विभाग दिनेश कुमार, कृषि आयुक्त कानाराम एवं विशिष्ट सचिव, राजस्व विभाग विश्व मोहन शर्मा उपस्थित रहे। शासन सचिव, आपदा प्रबंधन एवं नागरिक सुरक्षा विभाग पी.सी. किशन सहित सभी संभागीय आयुक्त, जिला कलक्टर, अतिरिक्त निदेशक कृषि (विस्तार) एवं संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) वीसी के माध्यम से बैठक से जुड़े, जिला स्तर पर कार्यवाहक जिला कलक्टर चेतन चौहान वर्चुअल कॉन्फ्रेंस से जुड़े रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *