DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

शिक्षा पाओ-ज्ञान बढ़ाओ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

शिक्षा पाओ-ज्ञान बढ़ाओ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

शिक्षा पाओ-ज्ञान बढ़ाओ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

धौलपुर।सोच बदलो-गांव बदलो टीम के तत्वावधान में ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने, ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने एवं उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए शिक्षा पाओ-ज्ञान बढ़ाओ प्रतियोगिता का आयोजन ज़िले की कुल 28 सर्कलों में किया गया। प्रतियोगिता के संयोजक प्रेम रावत ने बताया कि इस प्रतियोगिता परीक्षा के लिए प्रत्येक सर्किल मुख्यालय पर कुल 28 केन्द्र बनाए गए थे; जिसमें 125 गांवों के लगभग तीन हजार विद्यार्थीयों ने परीक्षा दी। जिले के बाहर यह प्रतियोगिता अलवर जिले के रैणी खुर्द में भी आयोजित की गई जहां 170 परीक्षार्थी प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल हुए। सर्किल मुख्यालय पर बनाए गए प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक केंद्राधीक्षक की नियुक्ति की गई। सर्दी और घने में कोहरे के बीच परीक्षार्थी निर्धारित समय पर परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर परीक्षा में शामिल हुए। सोच बदलो-गांव बदलो टीम के कार्यकर्ता एवं मीडिया प्रभारी रामनरेश मीना ने बताया कि प्रातः 11 बजे से 1 बजे तक यह प्रतियोगिता छठवीं से बारहवीं कक्षा स्तर के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गई थी; जिसमें कक्षा 6 से 10वीं तक सभी विषयों के पाठ्यक्रम आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गए थे एवं कक्षा 11 वीं और 12वीं के लिए कुल एक सौ सामान्य प्रश्न पूछे गए। परीक्षा की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर स्वतंत्र पर्यवेक्षकों की नियुक्ति के साथ-साथ फ्लाइंग स्क्वाड भी लगाए गए। ओएमआर आधारित इस प्रतियोगिता परीक्षा की उल्लेखनीय बात यह है कि इस प्रतियोगिता परीक्षा में पूर्णतः डिजिटल प्रक्रिया अपनाई जा रही है। प्रतियोगिता की आवेदन प्रक्रिया से लेकर ओएमआर चेकिंग एवं परिणाम जारी करने की पूरी प्रक्रिया डिजिटल माध्यम से संपन्न की जा रही है। 2018 में स्मार्ट विलेज धनोरा से शुरू हुई इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के बाद टीम ने इस प्रतियोगिता को ज़िले की कुल 28 सर्किलों में प्रति वर्ष कराने का फैसला किया। यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा विकसित करने के लिए सोच बदलो गांव बदलो टीम की अनूठी पहल है। प्रतियोगिता में सफल होने वाले प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करने के लिए सर्किल स्तर पर तथा ज़िले स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। सोच बदलो गांव बदलो टीम डॉ. सत्यपाल मीना ज्वाइंट कमिश्नर, आयकर विभाग के नेतृत्व में समाज में एक सकारात्मक बदलाव की ओर निरंतर प्रयासरत है। इस टीम का ध्येय समाज में सकारात्मक सोच पैदा करना, शैक्षिक उत्थान, पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता, कुरीतियों का उन्मूलन एवं ग्रामीण विकास में जन सहभागिता को सुनिश्चित करना है।इस प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन बाल प्रतिभा प्रोत्साहन, बच्चों को शिक्षा एवं संस्कारों से जोड़ने, अभिभावकों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से किया जाता है। शिक्षा पाओ-ज्ञान बढ़ाओ प्रतियोगिता विद्यार्थियों एवं अभिभावकों में शिक्षा के प्रति रुचि पैदा करने, प्रतिस्पर्धा के इस दौर में विद्यार्थियों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करने में कारगर साबित होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *