पूर्व डीजीपी करेंगे लीगल सेल की स्थापना
धौलपुर। राजाखेड़ा के रहने वाले सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेशक बाबूलाल जैन सेवा संस्थान की बैठक आयोजित की गई ।जिसमें नागरिकों को संबोधित करते हुए पवन जैन ने कहा कि गरीब एवं न्याय से वंचित हर व्यक्ति को चिकित्सा एवं न्याय दिलाना मेरी प्राथमिकता है। पवन जैन ने बैठक के बाद पत्रकार वार्ता में बोलते हुए कहा कि मैंने राजाखेड़ा क्षेत्र के शिक्षा, स्वास्थ्य और न्याय व्यवस्था की बेहतरी के लिए आजीवन कृत संकल्पित रहने का प्रण किया था । इसी के तहत वे बाबूलाल जैन सेवा संस्थान के माध्यम से बेहतर स्वास्थ्य के लिए पिछले 23 सालों से निःशुल्क मेडिकल कैम्प आयोजित कर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराने का अनवरत प्रयत्न जारी हैं। राजाखेड़ा में बदलाव और विकास के नये आयाम के लिए अब हम न्याय के क्षेत्र में गरीब ,असहाय और पीड़ितों को जो धन के अभाव के कारण न्याय से वंचित रह जाते थे उन्हें निःशुल्क न्याय दिलाने के लिए आगामी 13 सितंबर बुधवार को मानव अधिकार एवं लीगल सेल की स्थापना दिगम्बर जैन स्कूल राजाखेड़ा में करने जा रहे हैं । इसमे मानवाधिकार एवं विधिक सहायता केंद्र में सर्वोच्च एवं उच्च न्यायालयों के रिटायर्ड न्यायाधीशों द्वारा भी अपनी उत्कृष्ट सेवाएं निःशुल्क प्रदान की जावेगी । जैन ने कहा कि लीगल सेल के शुभारंभ अवसर पर ही 29 वें नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें देश के नेत्र चिकित्सक डॉ. पुरेंद्र भसीन अपनी पूरी टीम के साथ उपस्थिति देगे।
उन्होंने कहा मातृभूमि राजाखेड़ा में रहेंगे साथ ही जनता की और अधिक सेवा करने के उद्देश्य से शिक्षा न्याय और स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपने प्रयासों को और अधिक समर्पण के साथ करके बरसों से अपेक्षित क्षेत्र के विकास के लिए एक सेवक बनाकर कार्य करेंगे

| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply