DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

पूर्व डीजीपी पवन जैन का सेवानिवृत्ति के बाद राजाखेड़ा पधारने पर किया अभिनंदन

पूर्व डीजीपी पवन जैन का सेवानिवृत्ति के बाद राजाखेड़ा पधारने पर किया अभिनंदन

पूर्व डीजीपी पवन जैन का सेवानिवृत्ति के बाद राजाखेड़ा पधारने पर किया अभिनंदन

राजाखेड़ा। राजाखेड़ा के रहने वाले और मध्य प्रदेश के डीजीपी रहे पवन जैन का सेवानिवृत्ति के बाद घर वापसी पर हजारों की संख्या में जुलूस और जगह स्वागत के साथ विशाल सभा में अभिनंदन किया गया। राजनीति के दंगल उतरे पवन जैन का काफिला सुबह धौलपुर उत्तर प्रदेश की सीमा बरैठा से बड़ी संख्या में मनिया,मांगरोल,मरैना, पहाड़ी से होते हुए राजाखेड़ा पहुंचा। राजाखेड़ा की विशाल जनसभा तक पहुंचा। इस विशाल जुलूस ने संदेश दे दिया कि परिवर्तन की हवा से विकास के नवीन चक्रवात राजाखेड़ा में उठ चुके हैं। हजारों लोगों ने चिलचिलाती धूप में गाड़ी, पैदल और मोटरसाइकिलों पर चलकर जगह-जगह फूल बर्षा कर पवन जैन का शस्वागत किया।
स्वागत समारोह में एक नया ही नवाचार देखने को मिला जिसमें राजाखेड़ा स्कूल में पढ़े उनके दो मित्र जिसमे एक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन के राष्ट्रीय ब्रांड एंबेसडर डॉ डीपी शर्मा एवं दुसरे विख्यात समाजसेवी एवं औद्योगिक व्यवसाई कमलेश अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय डिजिटल डिप्लोमेट एवं वैज्ञानिक डॉ डीपी शर्मा ने कहा कि राजाखेड़ा में अब परिवर्तन होना चाहिए जिसमें राजनीति के बंधनों से मुक्ति के साथ राजाखेड़ा का विकास नई दिशा में चल सके। डॉ. शर्मा ने कहा कि पवन जैन एक कर्मठ एवं ईमानदार व्यक्ति है जो राजाखेड़ा में परिवर्तन को धरातल पर उतार सकते हैं इसलिए हमें इनका सहयोग करना चाहिए। डॉ. शर्मा ने प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छता अभियान की व्यापकता को समझाते हुए धरातल पर स्वच्छता के साथ-साथ राजनीतिक स्वच्छता एवं नैतिक स्वच्छता की भी बात करनी चाहिए और जिस प्रकार देश के प्रधानमंत्री ने भारत के स्वाभिमान एवं विकास के कमल को खिलाया है वैसा ही कमल अब राजाखेड़ा में खिलने वाला है । डॉ डीपी शर्मा ने सभी लोगों को स्वच्छता के साथ प्रतिज्ञाबद्ध होकर प्रधानमंत्री मोदी के राष्ट्र निर्माण मिशन में सहयोग करने की प्रतिज्ञा भी दिलाई। समाजसेवी कमलेश जैन ने अपने सहपाठी जीवन के अनुभव साझा करते हुए कहा कि हमें राजाखेड़ा की सेवा के प्रकल्प को मिलकर आगे बढ़ाना होगा और पवन जैन का साथ भी देना होगा ताकि यह सेवा का सिलसिला लंबे समय तक चलता रहे। अभी-अभी डीजीपी पद से सेवानिवृत्त होकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए पवन जैन ने अपने राजनीतिक कैरियर की शुरुआत का संकेत देते हुए कहा कि मैं राजाखेड़ा की जनता के स्वाभिमान को टूटने नहीं दूंगा। मैं ईमानदारी, निष्ठा और कर्तव्य परायणता के साथ आपके लिए संघर्ष करते हुए राजाखेड़ा के विकास को नई दिशा प्रदान करने का प्रयास करूंगा।इस अवसर पर पवन जैन के साथ डॉ डीपी शर्मा एवं कमलेश जैन का अभिनंदन भी किया गया। इस कार्यक्रम के बाद कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया जिसमें देश भर के विभिन्न कवियों ने कविता पाठ किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *