धौलपुर/सैपऊ सैपऊ के बसई नवाब में पांच दिवसीय कंस मेले का आज से आगाज हो गया है। होली के बाद ग्यारस से शुरू होने वाला यह कंस मेला पूरे जिले भर में प्रसिद्ध है। जिसको देखने के लिए ना केवल बसई नवाब बल्कि आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के हजारों की संख्या में ग्रामीण पहुंचते हैं यह पांच दिवसीय मेले में प्रतिदिन विभिन्न आयोजन किए जाएंगे इस मेले को सामाजिक समरसता और भाईचारा के लिए जाना जाता है।
जिसको लेकर मेला कमेटी का गठन किया गया है जिसके अध्यक्ष रामबाबू मुखिया बनाये गए है । कमेटी अध्यक्ष रामविलास धोर्य,रामबाबू मुखिया आदि ने विधायक मलिंगा का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। मेल में बरसों पुरानी परंपरा के मुताबिक अलग-अलग देवी देवता स्वरूपो की आकर्षक झांकियां निकाली गई । कंस मेले मे किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो जिसको लेकर चप्पे चप्पे पर पुलिस जवान तैनात किए गए हैं। जिसकी सुरक्षा व्यवस्था की कमान स्वय सैपऊ सीओ विजय कुमार मे कमान सभाली है। ही यातायात सहित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर आरएसी तथा पुलिस के जवान चप्पे चप्पे पर निगरानी रखेंगे। इस दौरान तहसीलदार देवेंद्र तिवारी थाना अधिकारी वीरेंद्र सिंह चौकी प्रभारी राजवीर मीणा सरपंच बटी उर्फ वेद प्रकाश सोनी ,हरिओम त्यागी, महेश त्यागी, केदारनाथ, महेश चंद्र प्रजापति आदि मौजूद रहे।
| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply