जनहानि को रोकने के लिए फर्स्ट एड ट्रेनिग जरूरी- गर्ग
धौलपुर।इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी धौलपुर द्वारा आठ दिवसीय व्यवसायिक प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण शिविर का समापन राजस्थान लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ आर एस गर्ग के मुख्य अतिथ्य में हुआ। समापन समारोह में प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि गर्ग ने कहा कि मानव जीवन बहुत अमूल्य है, आकस्मिक दुर्घटनाओं में जनहानि को रोकने के लिए फर्स्ट एड ट्रेनिग जरूरी है ,संस्था द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम को सराहनीय कदम बताया।
फर्स्ट एड की जानकारी घर घर तक पहुंचाने की आवश्यकता है जिससे घरों में होने वाली आकस्मिक दुर्घटनाओं में जनहानि को रोका जा सके ।
संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारी विमल भार्गव एवम् जनप्रतिनिधि सरपंच बॉबी कुमारी ने कहा कि युवाओं को इसकी जानकारी होना आवश्यक है ,उन्हे फर्स्ट एड ट्रेनिग की आवश्यकता पर जोर दिया। सचिव संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि शारीरिक फिटनेस के लिए युवाओं द्वारा जिम जाने का प्रचलन बढ़ रहा है अभ्यास करते समय आए दिन युवा आकस्मिक दुर्घटनाओं के शिकार हो रहे हैं, रेडक्रास द्वारा जिम संस्थानों के लिए निःशुल्क फर्स्ट एड ट्रेनिग कार्यक्रम शीघ्र आयोजित किए जाएंगे जिससे जनहानि को रोका जा सके। संस्था द्वारा औद्योगिक इकाइयों,विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों,आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं आदि को फर्स्ट एड ट्रेनिग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। शिविर में प्रशिक्षक के रूप में डॉ प्रज्ञादिप वर्मा, डॉ विनोद गर्ग , डॉ गुरुप्रीत ने प्रशिक्षण दिया। आठ दिवसीय व्यवसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के अस्थाई प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply