धौलपुर। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भिलगवां में प्रधानाध्यापक शिवपूजन शर्मा की अध्यक्षता में 8 वीं के विद्यार्थियों का विदाई समारोह आयोजित किया गया। संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन में लक्ष्य के अनुसार अध्ययन करें तो मंजिल उसके द्वार पर आ सकती है। जीवन में उन्नति के लिए विद्यार्थियों को अपना लक्ष्य अर्जित करना जरूरी है ताकि आगे बढऩे में परिस्थितियों का डट कर सामना कर सके। आठवीं के बच्चों के विदाई समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में एसएमसी अध्यक्ष गोरेलाल कुशवाहा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करना चाहिए। कार्यक्रम के अध्यक्ष आचार्य शिवपूजन शर्मा ने कहा कि विद्यार्थी आपस में भाईचारे के साथ रह कर अध्ययन करें। इस दौरान विद्यालय अध्यापिका करुणा शर्मा ने कहा कि सकारात्मक सोच से लक्ष्य के प्रति विद्यार्थी तत्पर रहेंगे तो सफलता जरूर मिलेगी। प्रश्न पत्र हल करते समय धीरता धैर्यता भी विद्यार्थियों को आवश्यक है। विद्यालय के गुरुजनों ने तिलक लगाकर एवं पेन भेंट कर परीक्षा में बेहतर करने एवं सफल होने का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर अध्यापिका करुणा शर्मा सपना परमार, नेहा शर्मा ,मोना जैन ,राधा गर्ग ,आरती सविता एवं अध्यापक रजनीश मीणा उपस्थित रहे।
- धौलपुर में संदिग्ध हालात में युवक की मौत: काम से लौटने के बाद बिगड़ी तबीयत, परिजनों को मिला बेहोश
- धौलपुर ब्लड बैंक के एसी में लगी आग, बड़ा हादसा टला | रक्त भंडार सुरक्षित, शॉर्ट सर्किट की आशंका
- झोलाछाप इलाज से धौलपुर के युवक की मौत: बाड़ी शहर में हड़कंप, फरार डॉक्टर पर केस
- राजाखेड़ा में खेत से मिट्टी उठाने पर पथराव: दोनों पक्षों के 12 आरोपी गिरफ़्तार
- धौलपुर में 24×7 वॉटर-पावर निगरानी: कलेक्टर ने बनाई स्पेशल टीम

| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply