पर्यावरण है हमें प्रकृति द्वारा दिया गया वरदान: सतीश चंद
धौलपुर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिला एवं सेशन न्यायाधीश सतीश चंद की अध्यक्षता में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एडीआर परिसर धौलपुर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्री चंद द्वारा पौधारोपण कर बताया गया कि पेड़-पौधे प्रकृति का श्रृंगार हैं। पेड़ हमें सिर्फ ऑक्सीजन ही नहीं देते बल्कि प्रकृति को सुन्दर भी बनाते हैं। पेड़-पौधे मानव जीवन को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से लाभ पहुंचाते हैं। जिला न्यायाधीश द्वारा लोगों को विकास और आधुनिकता की दौड़ मे पर्यावरण को नुकसान न पहुंचाने व प्रकृति को प्रदूषित होने से बचाने की अपील भी की गयी। जिला अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्रीमती सुनीता मीणा द्वारा आमजन से अपील की गई कि हमें अधिक से अधिक संख्या में पेड़-पौधे लगाने चाहिए तथा पौधे लगाये जाने के उपरांत उनकी अच्छी तरह देखभाल करनी चाहिए। इस मौके पर विशिष्ठ न्यायाधीश नरेन्द्र मीणा, एडीजे सावित्री आनंद निर्भीक, सीजेएम नम्रता पारीक, जे.एम 01 डॉ. नीरू सोनी, जे.एम 02 राघवी गोविल, जे.एम 03 विनय जयपुरिया, बार एसोसिएशन अध्यक्ष गौरव शर्मा, सचिव शांतनु, व अधिवक्तागण वीरेन्द्र उपाध्याय, रामदत्त श्रोती, मीता अग्रवाल, एवं प्राधिकरण के कर्मचारीगण मौजूद रहे।


अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply