DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

जुलाई से होगी इंजीनियरिंग कॉलेज सत्र की शुरुआत, जिले के छात्रों को नही जाना पड़ेगा बाहर

जुलाई से होगी इंजीनियरिंग कॉलेज सत्र की शुरुआत, जिले के छात्रों को नही जाना पड़ेगा बाहर

जुलाई से होगी इंजीनियरिंग कॉलेज सत्र की शुरुआत, जिले के छात्रों को नही जाना पड़ेगा बाहर

धौलपुर । जिला मुख्यालय के राजकीय पीजी कॉलेज परिसर में जिले का बहुप्रतीक्षित राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज भवन बनकर लगभग तैयार हो चुका है। जुलाई माह से कॉलेज का नियमित संचालन शुरू हो जायेगा जिसके बाद धौलपुर के विद्यार्थियो को इंजिनियरिंग करने बाहर नही जाना पड़ेगा। इसी क्रम सोमवार को जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने इंजिनियरिंग कॉलेज पहुंच कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधूरे कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने इंजिनियरिंग कॉलेज में विद्युत कनेक्शन हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए साथ ही रोड लाइट व एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक का कार्य जल्द पूरा करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान प्रिंसिपल इंजिनियरिंग कॉलेज ने अवगत करवाया की राजकीय पीजी काूलेज परिसर में 16 बीघा भूमि पर इंजिनियरिंग कॉलेज का निर्माण किया जा रहा है। कॉलेज निर्माण कार्यकारी एजेंसी आरएसआरडीसी द्वारा करवाया जा रहा है। प्रथम तल का संपूर्ण कार्य पूर्ण हो चुका है तथा द्वितीय तल का भी 70 प्रतिशत से अधिक कार्य पूर्ण हो चुका है शेष कार्य जल्द ही पूर्ण हो जायेगा। कॉलेज में 10 लेबोरेट्री ब्लॉक, 15 क्लास रूम, 30 फेकल्टी रूम, कम्प्यूटर कक्ष, लाइब्रेरी का निर्माण हुआ है। कॅालेज में 5 ब्रांच सिविल, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, माइनिंग की 54- 54 सीट आवंटित हुई है। अगले सत्रा के लिए कंप्यूटर साइंस ब्रांच के लिए भी प्रस्ताव भेजे जा चुके है।निरीक्षण के दौरान प्रिंसिपल इंजिनियरिंग कॉलेज डॉ. बी एल गुप्ता, आयुक्त नगर परिषद संतराम मक्कड़, एईएन महेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *