प्रशासनिक सूझ-बूझ और आपसी सहमति से 40 वर्ष पुराने भूमि बंटवारे का अंत
धौलपुर।राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं मंहगाई राहत कैंप आमजन के लिए कई प्रकार से राहतकारी साबित हो रहे हैं। इसका एक उदाहरण पुनः सामने आया जब उपखंड राजाखेड़ा के ग्राम पंचायत में आयोजित प्रशासनिक गांवों के संग अभियान में 40 बर्ष पुराने भूमि बंटवारे का दावेदारों की आपसी सहमति से समाधान कराया गया। बेदीराम पुत्र शंकर निवासी चौहानपुरा एवं रामवीर पुत्रा बलराम में लगभग 2.5 बीघा जमीन पर उनमें आपसी विवाद था। जिसके बंटवारे हेतु उन्होंने आवेदन किया था। प्रशासन नें आपसी समझाइश करा उनकी सहमति से बंटवारा कराया। दीर्घकाल से चली आ रही समस्या का कैंप में ही निस्तारण कराया गया। उनके विवाद समाधान हेतु उन्होंने जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया।

अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply