DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

निर्वाचन साक्षरता क्लब के सदस्यों ने समझी मतदान मशीनों की विश्वसनीयता

निर्वाचन साक्षरता क्लब के सदस्यों ने समझी मतदान मशीनों की विश्वसनीयता

निर्वाचन साक्षरता क्लब के सदस्यों ने समझी मतदान मशीनों की विश्वसनीयता


धौलपुर । जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार अग्रवाल के निर्देशन में निर्वाचन साक्षरता क्लब विपरपुर के सदस्यों को ईएलसी प्रशिक्षक अतुल चौहान ने ईवीएम की विश्वसनीयता के बारे में बताया। चौहान ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट के साथ वीवीपैट के प्रमुख भागों को बताते हुए क्लब के सदस्यों को मतदान मशीन की विश्वसनीयता के विभिन्न पहलू समझाए। उन्होंने मशीन की तकनीकी सुरक्षा में इसे स्टैंड अलोन मशीन बताते हुए इसे किसी अन्य मशीन या डिवाइस से ना जुड़ने, रेडियो फ्रीक्वेंसी और वायरलेस संचार से कनेक्ट नहीं होने, एक बार की प्रोग्रामिंग चिप का उपयोग होने, डायनेमिक कोडिंग तथा रियल टाइम क्लॉक जैसे विभिन्न तकनीक की जानकारी दी। चौहान ने जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नव मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया के बारे में जागरूक करने हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान की जानकारी क्लब के सदस्यों को दी तथा प्रशासनिक रूप से मशीनों की सुरक्षा में मॉक पोल के महत्व को रेखांकित किया। चौहान ने बताया कि इसमें सभी दलों के एवं निर्दलीय प्रत्याशियों की उपस्थिति में सीलिंग एवं क्लोजिंग प्रक्रिया पारदर्शिता बनाने में उपयोगी सिद्ध होती है।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रमाकांत शर्मा ने देश के लोकतंत्र को सशक्त बनाने में युवाओं की भूमिका को स्पष्ट करते हुए मतदाताओं को जागरूक करने हेतु क्लब के सदस्यों से अपील की। उन्होंने निर्वाचन साक्षरता क्लब द्वारा आगामी चुनावों में शत प्रतिशत मतदान कराने हेतु अपने अभिभावकों, पड़ोसियों और गांव के लोगों को नैतिक मतदान के महत्व के बारे में बताने को कहा। अंत में बीएलओ सुपरवाइजर मुकेश कुमार एवं वरिष्ठ अध्यापक बनवारीलाल शर्मा ने क्लब के सदस्यों द्वारा प्रश्नोत्तर समय में किए गए प्रश्नों और उनकी शंकाओं का निवारण किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *