शिक्षा अधिकारियों ने स्वयं मतदान कर निकली पर्ची से जानी ईवीएम की प्रमाणिकता
धौलपुर।जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर धौलपुर ने विभिन्न सरकारी विभागों सहित निजी अभिकरण के कार्मिकों से स्वयं मतदान मशीन की प्रामाणिकता को जानकर इसका प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए हैं। इसी के तहत शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने ईवीएम स्थाई किओस्क पर पहुंचकर ईवीएम दक्ष प्रशिक्षक अतुल चौहान से इसकी कार्यप्रणाली और विश्वसनीयता के विविध पहलुओं को जाना।इस अवसर पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा कुमारी, जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद शर्मा ने बैलेट यूनिट से स्वयं मतदान कर वीवीपैट से निकली पर्ची से अपने वोट का सत्यापन किया। सहायक निदेशक जगदीश जैन,सहायक परियोजना समन्वयक बबीता पाराशर, विशाल गुप्ता एवं एसीबीईओ ने कंट्रोल यूनिट के प्रदर्शन खंड पर प्रदर्शित सूचनाएं, कैंडिडेट सेक्शन,रिजल्ट सेक्शन भागों को प्रशिक्षक चौहान से समझा तथा कंट्रोल यूनिट के क्लोज करने पर वोट नहीं डाले जाने की क्रिया को प्रायोगिक रूप से देखा।जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार अग्रवाल के निर्देशानुसार अधिकारियों को चौहान ने एनवीएसपी, सक्षम एप,वोटर हेल्पलाइन के बारे में जानकारी देते हुए जिले में मतदाता जागरूकता हेतु डोर टू डोर सर्वे में विभिन्न एप की उपयोगिता के प्रचार प्रसार को भी बताया। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने विद्यालयों में अध्ययनरत नव मतदाताओं द्वारा शत-प्रतिशत मतदान करने का संकल्प दिलाकर एवं विद्यार्थियों द्वारा इस अभियान में सहयोग करने की बात कही।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply