DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

डॉ. निखिल अग्रवाल ने पीडियाट्रिक एलरकॉन, आईएपी के राष्ट्रीय सम्मेलन में की शिरकत

डॉ. निखिल अग्रवाल ने पीडियाट्रिक एलरकॉन, आईएपी के राष्ट्रीय सम्मेलन में की शिरकत

डॉ. निखिल अग्रवाल ने पीडियाट्रिक एलरकॉन, आईएपी के राष्ट्रीय सम्मेलन में की शिरकत

धौलपुर। इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स की ओर से दो दिवसीय ‘नेशनल कॉन्फ्रेंस ऑफ पीडियाट्रिक एलर्जी एंड एप्लाइड इम्यूनोलॉजी’ के 11वें संस्करण का अयोजन जयपुर में किया गया। जिसमें धौलपुर की ओर से शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. निखिल अग्रवाल ने जिले का प्रतिनिधित्व किया। जिसमें सभी के लिए एलर्जी को सरल बनाना ‘पर चर्चा की गई। सम्मेलन बाल चिकित्सा एलर्जी और इम्यूनोलॉजी के क्षेत्र में बाल रोग विशेषज्ञों, चिकित्सकों, शोधकर्ताओं की एक विविध और सम्मानित सभा को एक साथ लाया गया है।
सम्मेलन में ‘हरित पर्यावरण स्वस्थ बच्चे पर्यावरण प्रदूषण एवं एलर्जी, इंट्रानैसल कॉर्टिकोस्टेरॉइड्स कब रोकें, एलर्जी रोग और अस्थमा के लिए प्रासंगिकता, ड्रग एलर्जी वैयक्तिकृत दृष्टिकोण एलर्जी – बनाम गैर एलर्जिक विषयों पर चर्चा हुई। कांफ्रेंस के मुख्य अतिथि के तौर पर प्रसिद्ध बाल रोग विशेषज्ञ व निम्स विश्वविद्यालय के संस्थापक और अध्यक्ष डॉ. बीएस तोमर ने युवा बाल रोग विशेषज्ञों को संबोधित किया। इस मौके पर पीडियाट्रिक एलर्जी एसोसिएशन ऑफ इंडिया (पीएएआई) के अध्यक्ष डॉ. जोस ओ, पीएएआई के सचिव डॉ. कृष्ण मोहन आर, पी.ए.ए.आई के कोषाध्यक्ष डॉ. उप्पिन नारायण रेड्डी, आयोजन अध्यक्ष डॉ. तरुण पाटनी, डॉ. शामिल रहे। डॉ. निखिल अग्रवाल का उद्बोधन बाल चिकित्सा एलर्जी और इम्यूनोलॉजी के भविष्य पर केंद्रित रहा ।जिसमें क्षेत्र के भीतर निरंतर अनुसंधान, इनोवेशन और फील्ड एक्सपर्ट की आवश्यकता पर जोर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *