DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

जी 20 के अंतर्गत सिविल सोसाइटी शिखर सम्मेलन के लिए डॉ डीपी शर्मा भारत पहुंचे

जी 20 के अंतर्गत सिविल सोसाइटी शिखर सम्मेलन के लिए डॉ डीपी शर्मा भारत पहुंचे

जी 20 के अंतर्गत सिविल सोसाइटी शिखर सम्मेलन के लिए डॉ डीपी शर्मा भारत पहुंचे

धौलपुर।जी 20 का सिविल 20 (सी 20) शिखर सम्मेलन जयपुर में सम्पन्न हुआ। तीन दिवसीय कार्यक्रम में भारत और दुनिया भर से 700 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सोमवार को समापन समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र ने अपने संबोधन में कहा- यह जो ‘सिविल – 20 समिट’ और जी-20 के देशभर में आयोजनों की प्रक्रिया चल रही है उसमें भारत को इस तरह से दुनियाभर के समुदाय से जुड़े राष्ट्रों के समूह की अध्यक्षता का अवसर ‘जी – 20’ के रूप में मिला है। हम सभी के लिए यह गौरव की बात है। इस कार्यक्रम में राज्यपाल कलराज मिश्र के साथ वसुंधरा राजे, सी 20 शेरपा विजया नांबियार, स्वामी अमृतास्वरुपानंद पुरी ,श्री एम, ब्राजील से अठायदे मोट्टा, एलिजाबेथ मोरेनो शामिल हुए। सी20 की अध्यक्षू माता अमृतानंदमयी देवी (अम्मा) ने की। इसमें राजाखेड़ा धौलपुर निवासी अंतर्राष्ट्रीय डिजिटल डिप्लोमेट एवं प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन एंबेसडर डॉ डीपी शर्मा को इस सम्मेलन में डिजिटल डिप्लोमेसी एवं इंटरनेट गवर्नेंस फॉरेन यूनाइटेड नेशंस की सामाजिक न्याय इंक्लूजन एवं साइबरस्पेस में डेमोक्रेसी पर उनके द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए भी विशेष रुप से आमंत्रित किया गया।डॉ शर्मा ने यूनाइटेड नेशंस की अमरीकी अधिकारी एवं लैंगिक समानता और सशक्तिकरण के लिए संयुक्त राष्ट्र विशेषज्ञ इला लोनेस्कु के साथ वार्ता कर साइबरस्पेस में भी महिला हिंसात्मक कृत्यों को कम करने की आवश्यकता को यूनाइटेड नेशंस में उठाने की बात कही। डॉ.शर्मा ने यूरोपीय सीसीएआर के अध्यक्ष श्री बेनेडेटो ज़ैकिरोली के साथ संवाद करते हुए भारत में सामाजिक न्याय की प्राचीन पद्धति और आधुनिक समाज की बदलती जरूरतों के रीइंजीनियरिंग मॉडल को भी साझा किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *