DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

डॉ डीपी शर्मा ने डॉ सीआर राव को गणित का नोबेल पुरस्कार प्रदान किए जाने पर दी बधाई

डीपी शर्मा को यूरोप की फ्लेमिश यूनिवर्सिटी एआई रिसर्च सेंटर बेल्जियम की अकादमिक मानद पहचान

डॉ डीपी शर्मा ने डॉ सीआर राव को गणित का नोबेल पुरस्कार प्रदान किए जाने पर दी बधाई

धौलपुर l जिले के अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक एवं डिजिटल डिप्लोमेट डॉ डी पी शर्मा ने भारतीय-अमेरिकी गणितज्ञ डॉ. सीआर राव को गणित का नोबेल पुरस्कार दिए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई । डॉ शर्मा ने अपने बधाई सन्देश में कहा कि हम सबके लिए बड़े गौरव की बात है कि 102 वर्षीय डॉ. राव अभी भी सक्रिय गणितज्ञ हैं जिनको यह पुरस्कार मिलना भारत के लिए बहुत बड़े गौरव का क्षण है।इससे पहले डॉ राव को अनेकों पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है ।सन 2014 में डॉ राव को सरदार पटेल अंतरराष्ट्रीय संस्था द्वारा “सरदार पटेल लाइफटाइम अचीवमेंट इंटरनेशनल अवार्ड- सरदार रत्न” प्रदान किया गया था। इसके बाद सन 2015 में डॉ डीपी शर्मा को भी “सरदार पटेल लाइफ टाइम अचीवमेंट इंटरनेशनल अवार्ड- सरदार रत्न” प्रदान किया गया था।डॉ . शर्मा ने बताया कि हम तो अभी डॉ राव के सामने एक बच्चे की तरह हैं । पद्म भूषण एवं पद्म विभूषण पुरस्कार,39 से अधिक मानद पीएचडी की उपाधियां प्राप्त डॉ राव को सरदार रत्न पुरस्कार सांख्यिकी के क्षेत्र में किए गए उनके उत्कृष्ट योगदान अर्थात 27 थ्योरी के लिए प्रदान किया गया था ।वहीं डॉ शर्मा को सरदार रत्न अवार्ड दिव्यांगता के बावजूद उनके 60 से अधिक अंतरराष्ट्रीय कीनोट स्पीच,160 रिसर्च पेपर एवं पेटेंट के अलावा लगभग दो दर्ज़न किताब प्रकाशित करने के लिए प्रदान किया गया था।ज्ञात रहे कि डॉ राव दुनियाँ के ऐसे जीवंत महापुरुष (लिविंग लेजेंड) हैं जो 102 साल की उम्र में भी सक्रिय रूप से सांख्यिकी एवं मैथमेटिक्स में अमेरिका में शोध कर रहे हैं और अमेरिकी सरकार ने उन्हें अभी रिटायर नहीं किया है। डॉ डीपी शर्मा को भी दिसंबर 2022 में सरकार ने जीवंत महापुरुष (लिविंग लेजेंड) घोषित किया है।डा. भारत प्रवास के दौरान जब भी किसी शहर,गांव में जाते हैं तो स्वच्छ भारत मिशन के सन्देश को आगे रखकर शासन- प्रशासन को सक्रिय एवं सचेत भी करते हैं ताकि प्रधानमंत्री मोदी के इस मेगा कार्यक्रम को सफलता के शिखर तक पहुँचाया जा सके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *