DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

डॉ बाबा अम्बेडकर शोभायात्रा समिति ने उत्कृष्ट कार्य करने वालों का किया सम्मान

डॉ बाबा अम्बेडकर शोभायात्रा समिति ने उत्कृष्ट कार्य करने वालों का किया सम्मान

डॉ बाबा अम्बेडकर शोभायात्रा समिति ने उत्कृष्ट कार्य करने वालों का किया सम्मान

धौलपुर। भारत रत्न बाबा साहब डा.अम्बेडकर शोभा यात्रा समिति धौलपुर द्वारा अम्बेडकर पार्क सागरपाड़ा धौलपुर में पूर्व नगर परिषद उपसभापति निशांत चौधरी के मुख्य अतिथि,अध्यक्ष किरोड़ी लाल बीजवात एवं संरक्षक सूरजमल व रिटायर्ड डीडी शिक्षा विभाग गणेश धाकरे के विशिष्ट आतिथ्य में सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर की 132 वीं जन्मोत्सव के अवसर पर जिला मुख्यालय धौलपुर पर भव्य एवं ऐतिहासिक शोभायात्रा का सफल आयोजन सम्पन्न हुआ जिसमें उत्कृष्ट एवं सराहनीय योगदान देने वाले अम्बेडकर अनुयायियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सम्मान समारोह में स्टॉल लगाने वाले एवं शोभा यात्रा की झांकी लगाने वालों सहित अन्य व्यवस्थाओं में सराहनीय योगदान देने वाले कार्यकर्ताओं का मोमेंटो एवं साफा व माला पहनाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व उपसभापति नगर परिषद धौलपुर निशांत चौधरी ने कहा कि बाबा साहब अम्बेडकर ने सामाजिक समरसता की सोच समूचे विश्व को दी। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही है जो सामाजिक समरसता सिखाती है। उन्होंने बाबा साहेब की शोभायात्रा को सफल बनाने में योगदान देने वाले भामाशाह को बधाई व शुभकामनाएं दी और सम्मान किया। रिटायर्ड डीडी गणेश धाकरे ने कहा कि शिक्षा सबसे बड़ा हथियार है जिससे व्यक्ति हर चीज हासिल कर सकता है। उन्होंने अभिभावकों को बच्चों की शिक्षा पर ध्यान देने एवं समाज सेवियों को समाज में गरीब परिवार के बच्चों की शिक्षा पर ध्यान देने का आवान्ह किया।

इनका हुआ सम्मान-
माता रमाबाई अम्बेडकर महिला मंडल धौलपुर की कृष्णा कुमारी सीडीडीओ धौलपुर,सविता सिंह एसीबीईओ ब्लॉक धौलपुर, हेमलता कुसमाकर, अनुराधा, राजकुमारी,शशी रानी, प्रेम लता,ममता सिंह, पूनम, शकुंतला,व्याख्याता भगवान सिंह मीना, रविन्द्र वर्मा तथा 36 झांकी,35 स्टॉल लगाने वाले भामाशाह ,5 घोड़े , 5 बैंड,5 बग्गी,5 डीजे,3 भांगड़ा ढोल वालों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर वीरी सिंह बाबूजी,कोषाध्यक्ष शिवनारायण,महामंत्री रामरूप वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राधेश्याम भारती,हरिओम सोराना,विनोद जायसवाल, विरमाजीत, प्रेमसुख,
हरिविलास रजक, सुनील नरवाल,लक्ष्मण सिंह महावर, रामनाथ मेहरा,अरविंद रजक, कमल सिंह,प्रह्लाद रजक,सुक्खो देवी मीणा,नौबत लाल कैन,अजय मधुर क्वालिटी सेंटर,रमेश चंद भानु,महेश रजक,रविन्द्र वर्मा,पुष्पेंद्र सहाय,महेश कुमार जाटव,राम सिंह न्याय विभाग,नवल सिंह सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक, यूसुफ खान सहित समस्त सामाजिक संगठन पदाधिकारी एवं अम्बेडकर अनुयायी उपस्थित रहे। संचालन डॉ हरिओम द्वारा किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *