DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

ग्राम पंचायत रजौराखुर्द में राष्ट्रीय लोक अदालत सफल क्रियान्वयन हेतु डोर स्टेप प्री काउंसलिंग कैंप का हुआ आयोजन

ग्राम पंचायत रजौराखुर्द में राष्ट्रीय लोक अदालत सफल क्रियान्वयन हेतु डोर स्टेप प्री काउंसलिंग कैंप का हुआ आयोजन

ग्राम पंचायत रजौराखुर्द में राष्ट्रीय लोक अदालत सफल क्रियान्वयन हेतु डोर स्टेप प्री काउंसलिंग कैंप का हुआ आयोजन

धौलपुर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में रविवार को ग्राम पंचायत रजौराखुर्द में राजीव गांधी केंद्र पर आगामी 9 सितंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु डोर टू डोर प्री स्टेप काउंसिलिंग के तहत कैम्प का आयोजन सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट सैंपऊ रेणु कुमारी गोयल की अध्यक्षता में किया गया ।जिसमें गोयल द्वारा आमजन को सस्ता शीघ्र एवं सुलभ न्याय प्राप्त करने हेतु लोक अदालत के फायदे बताए गए गोयल ने बताया कि लोक अदालत में प्री लिटिगेशन के प्रकरण धारा 138 एन आई एक्ट चेक विवाद, धन वसूली, श्रम नियोजन, बिजली पानी, भरण पोषण, राजस्व विवाद, सिविल विवाद, सर्विस विवाद, उपभोक्ता विवाद, तथा न्यायालय में लंबित राजीनामा योग्य समस्त आपराधिक, सिविल व अन्य विवाद राजीनामा के आधार पर सरल प्रकिया से निस्तारित कराए जा सकते हैं। गोयल द्वारा की गयी समझाइश से मौके पर ही न्यायालय में लंबित आपराधिक प्रकरण राज्य बनाम रूप सिंह एवं राज्य बनाम पप्पू में पक्षकारों ने एक दूसरे को माला पहना कर राजीनामा किया और बैंक लोन के पक्षकार पप्पू, बाखरिया, राजवीर के व अन्य कई मामलों को राजीनामा से निस्तारण किया, जिसमें पंजाब नेशनल बैंक के प्रबंधक अनिल कुमार मीना, सुनील चौधरी व बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के प्रबंधक का काफी सहयोग रहा, इसके साथ ही गोयल द्वारा नशा मुक्ति अभियान के तहत आमजन को नशा छोड़ने हेतु जागरूक किया। कैम्प में तहसीलदार देवेन्द्र तिवारी द्वारा राजस्व मामले राजीनामा से निपटाने के फायदे बताए. कैम्प में उपस्थित आमजन ने लोक अदालत की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान कैम्प में रजौराखुर्द सरपंच प्रतिनिधि श्याम परमार, कैंथरी सरपंच अजयकान्त शर्मा,विकास अधिकारी अनूप मीणा, कार्यवाहक उपखंड अधिकारी रघुवीर सिंह ,थानाधिकारी हरभान सिंह धर्म प्रकाश त्यागी, अविनाश अग्रवाल हितेश शर्मा, कुलदीप शर्मा, मनोज गुर्जर भूपेश सोलंकी मनीष यादव,हरिशंकर,विनोद शर्मा, दीपक शर्मा ,
भानू प्रताप एडवोकेट,राकेश परमार आदि उपस्थित रहे।

ग्राम पंचायत रजौराखुर्द में राष्ट्रीय लोक अदालत सफल क्रियान्वयन हेतु डोर स्टेप प्री काउंसलिंग कैंप का हुआ आयोजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *