कौनेसा गांव श्मशान घाट तक आम रास्ता खुलवाने को डीएम ने दिए निर्देश
धौलपुर। जिला परिषद साधारण सभा की बैठक पंचायत समिति-राजाखेड़ा के सभागार में आयोजित की गई। वार्ड संख्या- 2 सरमथुरा क्षेत्र से जिला परिषद सदस्य “अनुराधा मीना” ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के गांव- कौनेसा बस्ती की एक महत्वपूर्ण समस्या “श्मशान घाट ” तक आम रास्ता खुलवाने की बात जिला कलक्टर धौलपुर के समक्ष रखी ।जिस पर जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने सकारात्मक जबाव देते हुए कहां कि मेरा पूर्ण प्रयास रहेगा कि अतिशीघ्र गांव- कौनेसा के सर्व समाज की श्मशान घाट के रास्ते की समस्या का समाधान किया जाएगा। उन्होंने मौके पर ही विकास अधिकारी- सरमथुरा को निर्देशित किया कि इस समस्या का अतिशीघ्र समाधान करते हुए अवगत करावें।

अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply