जिला स्तरीय रंगोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन, विजेता शिक्षकों को किया सम्मान
धौलपुर। समग्र शिक्षा अभियान धौलपुर की ओर से मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा कुमारी एवं अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक एवं जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार शर्मा के निर्देशन में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय पुरानी छावनी धौलपुर में प्रभारी एवं कार्यक्रम अधिकारी समग्र शिक्षा धौलपुर महेश कुमार गोयल के सहयोग से जिला स्तरीय रंगोत्सव कार्यक्रम अध्यापन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय रंगोत्सव अध्यापन प्रतियोगिता में 6 अलग अलग प्रतियोगिताओं के आयोजन में कुल 25 से अधिक शिक्षकों ने भाग लिया। उन्होंने जिला स्तरीय रंगोत्सव कार्यक्रम में प्रतियोगिताओं का समेकन कर कई रचनाएं सुनाई। निर्णायक विनीता शर्मा ने भी लोकगीत मल्हार सुनाकर सभी का मनमोहा।
प्रतियोगिताओं पर एक नजर-
संगीत गायन पारंपरिक लोक गीत में मधु प्रथम,द्वितीय भूप सिंह परमार,तृतीय स्थान श्रीकांत ने प्राप्त किया। शिक्षण अधिगम सामग्री निर्माण में महात्मा गांधी पुरानी छावनी के कृष्ण कुमार प्रथम,राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय धौलपुर के व्याख्याता भगवान सिंह मीना द्वितीय एवं घड़ी टिडावली स्कूल के सत्येंद्र यादव तृतीय स्थान पर रहे। अध्यापन प्रतियोगिता में ब्रिज तिवारी प्रथम स्थान ,द्वितीय राजेन्द्र शर्मा व तृतीय स्थान सतीश कुमार गर्ग ने प्राप्त किया। संगीत वादन में प्रथम स्थान भूपेंद्र शर्मा ,द्वितीय श्रीराम शाक्य व तृतीय स्थान ओमप्रकाश लोधा ने प्राप्त किया। शास्त्रीय संगीत गायन में ब्रजेश परमार प्रथम स्थान प्राप्त किया।संगीत वादन शास्त्रीय में रजनी गर्ग ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।कार्यक्रम अधिकारी समग्र शिक्षा महेश कुमार गोयल ने रंगोत्सव प्रतियोगिता में भाग लेने वाले शिक्षकों का परिणाम सुनाया और विजेताओं को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंट भेंटकर सम्मान किया । कार्यक्रम के समापन की घोषणा की। मंच संचालन प्रधानाचार्य मदन लाल शर्मा ने किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी बलवीर सिंह राना,निर्णायक की भूमिका में प्रधानाचार्य मुकेश कुमार शर्मा,मातादीन शर्मा,उमेश शर्मा, वंदना बघेला,विनीता शर्मा, संजीव बघेला, मनोज कुमार गुप्ता,रजनी गर्ग,ललित मित्तल,संदीप कुमार ने भी उद्बोधन दिया। इस अवसर पर एमआईएस दिलीप शर्मा एवं प्रतिभागी ,शिक्षकगण सहित अन्य मौजूद रहे।
| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply