जिला स्तरीय आमुखीकरण कार्यशाला का हुआ आयोजन
धौलपुर। जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य एवं अध्यक्षता में हुआ। विशिष्ट अतिथि सभापति खुशबू सिंह एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुदर्शन सिंह तोमर रहे। सामुदायिक गतिशीलता के अंतर्गत एक दिवसीय जिला स्तरीय आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन जिला परिषद सभागार में किया गया। राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा जयपुर के निर्देशानुसार सामुदायिक गतिशीलता के अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिला कलेक्टर ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालयों में एसएमसी एवं एसडीएमसी को सशक्त करने एवं समुदाय को जागरूक बनाने हेतु जिला स्तरीय अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को सामुदायिक गतिशीलता के उद्देश्य, महत्व एवं चुनौतियों से अवगत होकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि विद्यालय विकास में विद्यालय प्रबंधन एवं विकास समितियों की भूमिका तथा समग्र शिक्षा द्वारा विद्यालयों के विकास हेतु संचालित गतिविधियों से उपस्थित संभागियों को अवगत कराया जाए। उन्होंने कहा कि आज सरकार द्वारा संचालित कई महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों को मिल रहा है। सरकारी स्कूलों का नामांकन में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है जिससे यह पता चलता है कि सरकारी स्कूलों के प्रति सामुदायिक सहभागिता बढ़ी है।
चुनाव के संबंध में दिए आवश्यक निर्देश-
उन्होंने शिक्षा विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि स्कूलों से कार्यालयों से राजनीतिक दलों के पोस्टर आदि हटायें। जागरूक शिक्षक के रूप में स्कूल में साफ सफाई एवं पेयजलापूर्ति, बिजली,रैम्प आदि की व्यवस्था स्कूल ग्रांट से करवाया जाना शुनिश्चित करें। मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुदर्शन सिंह तोमर ने चुनाव संबंधित जानकारी प्रदान करते हुए सभी व्यवस्थाओं को दुरस्त करने एवं मतदाता जागरूकता पैदा करने व शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलाई। सीडीईओ कृष्णा कुमारी ने सभी पीईईओ व यूसीईईओ को चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार पानी बिजली आदि व्यवस्था दुरस्त करें। उन्होंने वॉलंटियर्स फीडिंग में राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर बधाई व शुभकामनाएं दी।
डीईओ व एडीपीसी समग्र शिक्षा धौलपुर महेश कुमार मंगल ने कार्यशाला की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत कर उद्देश्यों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग में आधारभूत ढांचे में बदलाव लाने और शिक्षा में बढ़ावा देने हेतु विद्यालयों में पानी पेयजल आपूर्ति, शौचालय निर्माण, बाउंड्रीवाल, मरम्मतत कार्य सहित बालिका आत्म रक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम, किशोर-किशोरी स्वास्थ्य जागरूकता एवं पोषण कार्यक्रम चालाया गया है। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा है कि जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी आदेश की पालना में जिले के समस्त विद्यालयों में शत प्रतिशत स्कूल मतदान केंद्रों पर व्यवस्था किया जाना शुनिश्चित करें। नगर परिषद सभापति खुशबू सिंह ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि सरकारी विद्यालयों में राज्य सरकार द्वारा प्रशिक्षित अध्यापक अध्यापिकाओं के द्वारा शिक्षा दी जाती है। जनता यह बात समझ चुकी है तभी सरकारी स्कूलों का नामांकन ज्यादा बढ़ा है। उन्होंने मतदान का महत्व बताया एवं शिक्षा के महत्व पर भी अपने विचार रखे। प्रभारी एपीसी बबिता पराशर,विशाल गुप्ता ने सामुदायिक गतिशीलता पर अपने विचार साझा करते हुए कहा कि स्कूलों में सुविधाओं के विस्तार के लिए एसएमसी एवं एसडीएमसी के बेहतर प्रबंधन की आवश्यकता है। समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित करके ही विकास की राह प्रशस्त की जा सकती है। प्रशासनिक अधिकारी अशोक उपाध्याय ने भी कार्यशाला को संबोधित करते हुए चुनाव संबंधी व्यवस्थाओं को दुरस्त करने सहित अन्य के बारे में आश्वस्त किया। सीबीईओ बसेड़ी राजेन्द्र मीना,धौलपुर दामोदर लाल मीणा,राजाखेड़ा चरन सिंह,सैंपऊ राजेश शर्मा, बाड़ी दाऊदयाल शर्मा,सहायक निदेशक अखिलेश श्रीवास्तव ने भी सामुदायिक गतिशीलता बढ़ाने पर जोर देते हुए सम्बोधित किया। जिला आमुखीकरण कार्यशाला में उप प्राचार्य एवं वार्ताकार अतुल चौहान,व्याख्याता भगवान सिंह मीना ने वार्ता दी। कार्यशाला में प्रधानाचार्य बालिका अर्चना मिश्रा,सुक्खो देवी मीना, प्रधानाचार्य रमाकांत शर्मा,मुकेश शर्मा, रणवीरसिंह रावत,वेद प्रकाश कर्दम,रहीशपाल सिंह,नीरज शर्मा सहित अन्य पीईईओ, कार्यक्रम अधिकारी शिवराम सेन,मुकेश नगाइच,बलवीर राना सहित अन्य लोग मौजूद रहे।मंच संचालन उप प्राचार्य अतुल चौहान ने किया।
| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply