DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय बैठक आयोजित

विधिक साक्षरता एवं जागरूता कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय बैठक आयोजित

विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय बैठक आयोजित

धौलपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, धौलपुर एवं सीकोईडीकोन संस्था द्वारा विधिक साक्षरता एवं जागरूता कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों तथा चाईल्ड लाईन सखी सेन्टर एवं स्वंय सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। जिला स्तरीय समन्वय बैठक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) सुनीता मीणा की अध्यक्षता मे एडीआर भवन धौलपुर में आयोजित की गई। बैठक में सचिव सुनीता मीणा द्वारा बताया कि बाल विवाह एक बच्चों का जीवन ही नहीं पूरे परिवार को अंधेरे में ढकेल देता है। इसके लिए समाज में अशिक्षा, गरीबी और अज्ञानता बहुत बडा कारण है। जिसके लिए हमें सामाजिक जनजागृति गांव-गांव तक फैलानी होगी। जनजागृति का होना अति आवश्यक है। सचिव द्वारा चाइल्ड राइट्स, बच्चों की सुरक्षा, बच्चों के बेहतर भविष्य, यौन उत्पीड़न संबंधित मामलों में प्रतिकर स्कीम की उपयोगिता, बालिका पुनर्वास, आर्थिक सहायता आदि पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई विश्वदेव पाण्डे के द्वारा विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं एवं सरकारी योजनाओं, आईसीपीएस स्ट्रक्चर के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी।
संस्था के उपनिदेशक गोविन्द नारायण विजय ने परियोजना के बारे में बताया कि संस्था द्वारा पांच जिलों में विधिक जागरूकता एवं साक्षरता अभियान चलाया जा रहा है इसके तहत ढाणी मीटिंग तथा जागरूकता बैठकें कर स्वंय सेवी युवाओं का चयन किया जाता है, उन्हें महिलाओं, बच्चों तथा बुर्जुगों के लिए बने कानूनों तथा योजनाओं का प्रशिक्षण देकर क्षेत्रीय स्तर पर लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए तैयार किया जाता है।
संस्था के उपनिदेशक डॉक्टर आलोक व्यास ने बताया कि राजस्थान के 05 आकांक्षी जिलों में यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विकास लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु नीति आयोग ने निर्णय लिया है कि स्थानीय स्तर पर लोगों को कानूनी जानकारी मिले और संचालित योजनाओं का लाभ मिले जिससे कि लक्ष्यों को हासिल किया जा सके, इसी के क्रम में ये कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। संस्था के कार्यक्रम समन्वयक गोपाल वर्मा ने बताया कि ढाणी बैठकें और पंचायत प्रतिनिधियों के साथ समन्वय कर स्वयंसेवी युवाओं को तैयार किया जाएगा जिससे कि वे ग्रामीण स्तर पर लोगों को जागरूक कर सकें। उन्होंने बच्चों, महिलाओं और वृद्धजनों से जुड़े स्वयंसेवी संगठनों और विभाग के अधिकारियों से अनुरोध किया कि वे भी इस कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करें ताकि लोगों को जागरूक कर लाभांवित किया जा सके।कार्यक्रम के दौरान राखी शर्मा आशा कॉर्डीनेटर, रजनी जैन प्रयत्न संस्था, संजीव सिंह तुलसी शिखा समिति, एएओ मांगीलाल आर्य आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *