संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सुनवाई
धौलपुर। माह के प्रत्येक तृतीय गुरूवार को होने वाली जिला स्तरीय जनसुनवाई कलेक्ट्रेट सभागार में संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। संभागीय आयुक्त ने कहा कि जनसुनवाई में पुराने परिवादों पर की गई कार्यवाही की सभी संबंधित विभागीय अधिकारी रिपोर्ट प्रस्तुत करें एवं परिवादियों द्वारा दर्ज किये गये परिवादों का प्रशासन एवं सम्बंधित अधिकारी संवेदनशीलता के साथ निस्तारण करें। जनसुनवाई के दौरान कुल 52 परिवाद प्राप्त हुए। परिवादी धर्मेंद्र दिनकर ने ग्राम पंचायत सखवारा में अपनी जमीन पर दबंगों द्वारा कब्जा कर फसल बोये जाने का मामला प्रस्तुत किया। उन्होंने उपखंडाधिकारी सैंपऊ को जाँच कर समुचित कार्यवाही के निर्देश दिये। परिवादी छत्रपाल पुत्र दामोदर निवासी रहसैना ने अपने घर के सामने अतिक्रमित की गई जमीन को प्रशासन द्वारा खाली करवाये जाने के बाद सीसी खरंजा बनवाने का मामला प्रस्तुत किया। उक्त मामले में संभागीय आयुक्त ने सीईओ जिला परिषद को समुचित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।परिवादी भगवान देई ने आधार एवं जनाधार में जन्मतिथि में भिन्नता होने के कारण सामाजिक सुरक्षा पेंशन न मिलने का मामला संभागीय आयुक्त के समक्ष रखा जिस पर उन्होंने परिवादी के आधार कार्ड में जन्मतिथि सही दर्ज कराने हेतु नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये। परिवादी कृष्ण मोहन ने साफ सफाई एवं रेल्वे स्टेशन से जेल रोड तक सड़क मरम्मत कराए जाने के संबंध में परिवाद रखें जिस पर नगर परिषद को साफ-सफाई करवाने के निर्देश दिये। परिवादी भूदेवी ने फिंगरप्रिंट न आने के अभाव में भौतिक सत्यापन न होने पर पेंशन रुक जाने के बारे में बताया जिस पर संभागीय आयुक्त ने सहायक निदेशक सामाजिक अधिकारिता को नियमानुसार भौतिक सत्यापन पूर्ण कराने के निर्देश दिये।संभागीय आयुक्त ने कहा कि पिछली जनसुनवाईयों के परिवादों के निस्तारण की स्थिति जानें एवं इसकी समय पर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।जन सुनवाई के दौरान सीईओ जिला परिषद सुदर्शन सिंह तौमर, उपखंड अधिकारी धौलपुर मनीष जाटव, सीएमएचओ जयंती लाल मीना सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply