संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सुनवाई
धौलपुर।माह के प्रत्येक तृतीय गुरुवार को होने वाली जिला स्तरीय जनसुनवाई राजीव गांधी सेवा केन्द्र धौलपुर में संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिले के सभी उपखण्डों से संबंधित अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे। संभागीय आयुक्त ने कहा कि परिवादियों द्वारा दर्ज किये गये परिवादों का प्रशासन एवं सम्बंधित अधिकारी संवेदनशीलता के साथ निस्तारण करें।परिवादी सोवरण सिंह, जीवन सिंह, कुम्हेर सिंह, अमर सिंह ने अपनी भूमि पर स्थगन आदेश के बावजूद चल रहे अवैध निर्माण कार्य को रुकवाने का मामला प्रस्तुत किया। उक्त मामले में संभागीय आयुक्त ने अतिरिक्त जिला कलक्टर को प्रकरण की जाँच करवाने हेतु निर्देशित किया।
परिवादी सुनीता पत्नी योगेंद्र सिंह निवासी गांव सियाराम का पुरा ने अपनी जमीन पर अतिक्रमण का मामला संभागीय आयुक्त के समक्ष रखा जिस पर उन्होंने एसपी धौलपुर व उपखंड अधिकारी धौलपुर को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये। परिवादी कृष्ण मोहन ने साफ सफाई एवं रेल्वे स्टेशन से जेल रोड तक सड़क मरम्मत कराए जाने के संबंध में परिवाद रखें जिस पर नगर परिषद को साफ-सफाई करवाने के निर्देश दिये। परिवादी नरेंद्र सिंह पुत्रा वीघराम निवासी भूडा ने उसके द्वारा दर्ज की गई एफआईआर पर कार्यवाही न किये जाने के संबंध में बताया जिस पर संभागीय आयुक्त ने एसपी धौलपुर को नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश दिये। परिवादी भावना निवासी सुंदर कॉलोनी की छात्रावृत्ति की राशि ना मिलने के संबंध में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को समुचित कार्यवाही के निर्देश दिये एवं प्रार्थी को कार्यवाही का आश्वासन दिया। परिवादी बेबीराजा राना और सुमन कुमारी ने नगर परिषद द्वारा नीलामित जमीन का पट्टा ना मिलने के कारण उनके द्वारा अदा की गई राशि की प्रतिपूर्ति ना होने का परिवाद रखा जिस पर संभागीय आयुक्त ने नगर परिषद आयुक्त को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। संभागीय आयुक्त ने सभी उपखंड अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे सरकारी भूमि पर अतिक्रमणों की जांच करा अतिक्रमणियों के विरुद्ध कार्यवाही करें। संभागीय आयुक्त ने कहा कि पिछली जनसुनवाईयों के परिवादों के निस्तारण की स्थिति जानें एवं इसकी समय पर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने सभी उपखंडाधिकारियों को सम्पर्क पोर्टल लंबित मामलों के निस्तारण, जनसंवाद वीडियो कॉन्टेस्ट का प्रचार-प्रसार सहित आवश्यक निर्देश दिये। जन सुनवाई के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राजकुमार कस्वां सहित संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply