धौलपुर। जिला स्तरीय गाँधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 11 मार्च 2023 से 12 मार्च तक ग्रामीण उद्यमशाला बिजौली तहसील बाड़ी में किया जायेगा। प्रशिक्षण शिविर में प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं नगर निकाय के प्रत्येक वार्ड से चयनित 2-2 प्रशिक्षणार्थियों द्वारा भाग लिया जाएगा। यह आवासीय शिविर होगा। आवासीय शिविर ग्रामीण उद्यम शाला बिजौली तहसील बाड़ी पर आयोजित होगा। प्रशिक्षण शिविर की तैयारियों हेतु अतिरिक्त जिला कलक्टर सुदर्शन सिंह तोमर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सभी संबंधित अधिकारियों को प्रशिक्षण शिविर के लिए समुचित व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए गए। पुलिस विभाग को शिविर स्थल पर समुचित सुरक्षा, कानून व सुचारू यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए साथ ही शिविर स्थल पर पर्याप्त पुलिस जाब्ता लगाने के निर्देश दिए गए। विकास अधिकारी बाड़ी व लेखाधिकारी परियोजना जिला परिषद को शिविर स्थल पर टेंट, माइक, साउंड, कुर्सी, लाइट, गद्दे, टेबल आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिले से बाहर से आने वाले विशिष्ट वक्ताओं एवं प्रशिक्षकों के आवास, भोजन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को दी जाने वाली ट्रेनिंग किट की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। परिवहन अधिकारी धौलपुर को शिविर में व अन्य स्थान पर होने वाले कार्यक्रम स्थल तक प्रशिक्षणार्थियों को लाने व ले जाने हेतु आवश्यक वाहनों या बसों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। नगर निकाय आयुक्तों को शिविर स्थल पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी एवं महिला एवं पुरुषों हेतु पृथक चलित शौचालय व्यवस्था करने के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को शिविर स्थल पर मेडिकल टीम के साथ प्राथमिक उपचार बॉक्स व आवश्यक दवाइयों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। बैठक में उपखंड अधिकारी अनूप सिंह मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयंती लाल मीणा डीडी आईसीडीएस भूपेश गर्ग सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
- धौलपुर में संदिग्ध हालात में युवक की मौत: काम से लौटने के बाद बिगड़ी तबीयत, परिजनों को मिला बेहोश
- धौलपुर ब्लड बैंक के एसी में लगी आग, बड़ा हादसा टला | रक्त भंडार सुरक्षित, शॉर्ट सर्किट की आशंका
- झोलाछाप इलाज से धौलपुर के युवक की मौत: बाड़ी शहर में हड़कंप, फरार डॉक्टर पर केस
- राजाखेड़ा में खेत से मिट्टी उठाने पर पथराव: दोनों पक्षों के 12 आरोपी गिरफ़्तार
- धौलपुर में 24×7 वॉटर-पावर निगरानी: कलेक्टर ने बनाई स्पेशल टीम

अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply